Jaipur. हरियालो राजस्थान थीम पर हो रहा कार्यक्रम आयोजित, गोपालन व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने एक पेड़ माँ के नाम का पौधा लगा कर किया आगाज, सिवाना विधानसभा क्षेत्र के सेला ग्राम पंचायत में आयोजित हो रहा कार्यक्रम, ग्रामीणो व विद्यालय बालको को पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ दिलाई गई, कार्यक्रम में प्रभारी सचिव हरजीराम अटल, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, जिला कलेक्टर सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक रमेश, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी मौजूद
इस मौके पर कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार के आव्हान पर प्रदेश को हराभरा एवं खुशाल बनाने के लिए प्रदेशभर में हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान ’एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृहत स्तर पर सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बढ़ रहे तापमान और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर ही नियंत्रित कर सकते हैं।