रविवार, जनवरी 18 2026 | 02:56:49 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा का वैश्विक साझेदार बना बीकेटी

स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा का वैश्विक साझेदार बना बीकेटी

मुंबई। स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा के साथ भारतीय टायर निर्माता कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीकेटी) ने अगले तीन सत्र के लिए आधिकारिक वैश्विक साझेदार के रूप में करार किया है। यह करार तीन पूर्णकालिक सत्र के लिए होगा जो 2022 तक चलेगा।

इसके बारे में ला लिगा इंडिया के प्रबंध निदेशक होजे अंतोनियो साजा ने कहा, ‘भारत में फुटबाल प्रगति की राह पर है। यहां क्रिकेट का जादू सिर चढ़कर बोलता है लेकिन फुटबॉल के प्रशंसकों की भी कमी नहीं है। हमें क्रिकेट की दीवानगी के बीच फुटबॉल को आमजन का खेल बनाना है और इसके लिए यह साझेदारी काफी अहम है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के फुटबॉलरों में विश्व स्तर पर खेलने का माद्दा है लेकिन यह रातोंरात नहीं होगा। भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों को सब्र से काम लेना होगा। हमारी साझेदारी के तहत हम जमीनी स्तर पर भी काम करेंगे और भविष्य में रीयाल मैड्रिड, बार्सीलोना जैसे बड़े क्लबों के खिलाड़ भारत आएंगे।’
वहीं बीकेटी के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव पोद्दार ने कहा, ‘पिछले 10साल में खेलों में भारत बहुत मजबूती से उभरा है और कारपोरेट जगत भी इस दिशा में आगे आया है। आईपीएल, प्रो कबडडी लीग, आईएसएल जैसे सफल लीग भारत में खड़े हुए और अब यह सोच बदली है कि खेल मुख्यधारा का हिस्सा नहीं है। सरकार का रवैया भी काफी सहयोगात्मक रहा है।’

Check Also

किराना किंग ने 10वें TiE ग्लोबल समिट में सहभागिता की

जयपुर. किराना किंग ने 10वें TiE ग्लोबल समिट (TGS) में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *