Jaipur. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ (आयात शुल्क) और अतिरिक्त दंडात्मक शुल्क लगाने की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद कहा कि भारत के साथ बातचीत अभी भी जारी है। उन्होंने BRICS को लेकर भी गहरी नाराजगी जताई और इसे डॉलर पर हमला बताया। व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप से पूछा गया कि भारत द्वारा रूस का समर्थन करने के लिए कौन-सा अतिरिक्त दंड लगाया गया है और क्या अन्य देश भी इसी खतरे का सामना कर रहे हैं?
इस पर ट्रंप ने कहा, “हम अभी बातचीत कर रहे हैं। और इसमें BRICS भी शामिल है। BRICS असल में उन देशों का समूह है जो अमेरिका के खिलाफ हैं और भारत उसका सदस्य है। यह डॉलर पर हमला है और हम किसी को भी डॉलर पर हमला नहीं करने देंगे।”
भारत की व्यापार नीति पर भी जताई नाराजगी
ट्रंप ने कहा कि भारत उनका मित्र है, लेकिन टैरिफ के मामले में दुनिया के सबसे ऊंचे शुल्क लगाने वाले देशों में एक है। उन्होंने अमेरिका और भारत के बीच व्यापार घाटे पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “हमारा भारत के साथ जबरदस्त व्यापार घाटा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी मेरे मित्र हैं, लेकिन वे हमसे बहुत ज्यादा व्यापार नहीं करते। वे हमें बहुत कुछ बेचते हैं, लेकिन हम उन्हें नहीं बेच पाते। क्यों? क्योंकि उनका टैरिफ बहुत ऊंचा है। अब वे इसे काफी हद तक कम करने को तैयार हैं, लेकिन देखते हैं आगे क्या होता है। इस हफ्ते के अंत तक आपको पता चल जाएगा कि हम कोई डील करते हैं या फिर उन्हें शुल्क चुकाना पड़ता है।”