शनिवार, मई 18 2024 | 07:19:38 PM
Breaking News
Home / रीजनल / बीएसडीयू ने बिहार के युवाओं के कौशल विकास पर किया फोकस

बीएसडीयू ने बिहार के युवाओं के कौशल विकास पर किया फोकस

पटना. भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) ने बिहार में रोजगार की कमी के बारे में चर्चा करने के लिए पटना में एक सम्मेलन का आयोजन किया और इस मुद्दे के एक व्यवहार्य समाधान के रूप में कौशल विकास पर विमर्श किया। सम्मेलन में यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. (ब्रिगेडियर) सुरजीत सिंह पाब्ला ने बताया कि कैसे कौशल-आधारित पाठ्यक्रम युवाओं को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित होने और कैरियर के उपयुक्त विकल्प खोजने में मदद कर सकते हैं। भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) जयपुर ने उपयुक्त कौशल सेट में युवाओं को शिक्षित और प्रशिक्षित करने के बारे में एक चर्चा शुरू की, जो इससे निपटने में मदद कर सकते हैं।  2016 में स्थापित, विश्वविद्यालय का दृष्टिकोण कौशल विकास के क्षेत्र में वैश्विक उत्कृष्टता उत्पन्न करना है ताकि भारतीय युवाओं की प्रतिभाओं के विकास के लिए अवसर, स्थान और गुंजाइश बनाई जा सके और उन्हें वैश्विक स्तर पर फिट बनाया जा सके।

Check Also

SVU Mumbai invites applications for its programs

एसवीयू मुंबई ने अपने प्रोग्रामों के लिए आवेदन आमंत्रित किए

सोमैया विद्याविहार युनिवर्सिटी एंट्रैंस टेस्ट छात्र के ज़रिए बीए और बीएससी में तथा जेईई/एमएचटी-सीईटी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *