रविवार, नवंबर 02 2025 | 10:45:23 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / बर्गर किंग के IPO का प्राइस बैंड तय, 59-60 रुपए पर आएगा इश्यू
Burger King IPO price band fixed, to be priced at Rs 59-60

बर्गर किंग के IPO का प्राइस बैंड तय, 59-60 रुपए पर आएगा इश्यू

जयपुर। प्राइवेट इक्विटी फर्म एवरस्टोर ग्रुप की कंपनी बर्गर किंग (Burger King India) ने शुक्रवार को अपने IPO का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है। बर्गर किंग (Burger King) के IPO का प्राइस बैंड 59-60 रुपए प्रति शेयर है। बर्गर किंग (Burger King) का IPO अगले महीने 2 दिसंबर को आने वाला है।

Burger King 810 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में

प्रस्तावित IPO के जरिए बर्गर किंग (Burger King) 810 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसमें 450 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर की कंपनी QSR Asia प्राइवेट लिमिटेड 6 करोड़ शेयर बेचेगी। प्राइस बैंड के अपर बैंड के मुताबिक, इसकी वैल्यू 360 करोड़ रुपए के करीब होती है।

कहां होगा Fund का इस्तेमाल

बर्गर किंग (Burger King) अपने इश्यू के जरिए 800 करोड़ रुपए जुटाने वाला है। कंपनी (Burger King) इस फंड का इस्तेमाल नए रेस्तरां खोलने और कर्ज के रीपेमेंट या प्रीपेमेंट के लिए करेगी। Burger King IPO से पहले पब्लिक मार्केट इनवेस्टर अमांसा इनवेस्टमेंट्स (Amansa Investments) से 92 करोड़ रुपए जुटाए  हैं। अमांस को कंपनी ने 58.5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किया था।

एलआईसी के आईपीओ की तैयारी शुरू

Check Also

Lodha creates history: India's first LC3 concrete road constructed in Palava, setting a new benchmark in sustainability with 40% less carbon emissions

लोढ़ा ने रचा इतिहास: पालावा में भारत की पहली LC3 कंक्रीट रोड का निर्माण, 40% कम कार्बन उत्सर्जन के साथ स्थायित्व की नई मिसाल

मुंबई.  लोढ़ा ग्रुप ने भारत के सतत विकास (Sustainable Development) की दिशा में एक ऐतिहासिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *