नई दिल्ली। भारत के अग्रणी डिजिटल पेमेंट मंच फोनपे का उपयोग करके उपभोक्ता पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है, मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, डीटीएच, डेटा कार्ड, उपयोगिता पेमेंट कर सकते है और सोना भी खरीद सकते हैं। ग्राहक फोनपे एप पर अपने घर बैठे प्रमाणित 24 कैरेट गोल्ड लाइव, प्रतिस्पर्धी और पारदर्शी कीमतों पर खरीद सकते हैं।
सोने की खरीदारी पर 100 रुपए तक कैशबैक
एप पर आसानी से सोना खरीदने के लिए फोनपे ने अपने ग्राहकों के लिए गोल्ड मार्केटप्लेस बनाने के लिए सेफ गोल्ड और एमएमटीसी पीएएमपी इंडिया की मान्यता प्राप्त गोल्ड रिफाइनरियों के साथ साझेदारी की है। त्योहारों के इस मौसम में फोनपे के गोल्ड पार्टनर्स ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर लॉन्च किए है, जहां वे सोने की खरीदारी पर 100 रुपए तक कैशबैक प्राप्त कर सकते है।
सोना मुफ्त बीमित लॉकर में होगा जमा
एप पर ग्राहकों द्वारा खरीदा गया सोना एक मुफ्त बैंक-ग्रेड बीमित लॉकर सुविधा में जमा किया जाएगा। ग्राहक सुरक्षित रूप से सेफ गोल्ड के साथ 99-50 प्रतिशत शुद्धता पर और एमएमटीसी पीएएमपी के साथ 99-99 प्रतिशत शुद्धता पर सोना खरीद सकते हैं। दोनों प्रदाताओं के सोने के सिक्के/बार सरकार द्वारा नियुक्त परख प्रमाणित करने वाली एजेंसियों द्वारा शुद्धता के लिए प्रमाणित हैं।
Corporate Post News