नई दिल्ली| इन दिनों कुछ बैंक डेबिट कार्ड के पूरे हिस्से पर फोटो छपवाने का भी विकल्प दे रहे हैं। निजी क्षेत्र की आईसीआईसीआई बैंक समेत कई बैंक यह सुविधा दे रही हैं। इसमें आप अपनी पसंद की फोटो या डिजाइन वाली फोटो छपा डेबिट कार्ड ले सकते हैं।
200 से भी ज्यादा डिजाइन के कलेक्शन
बैंक के पास 200 से भी ज्यादा डिजाइन के कलेक्शन हैं, जिसमें आप अपनी पसंद चुन सकते हैं। इन कार्ड्स पर कई तरह के स्पेशल फायदे भी मिलते हैं। इसमें ज्वाइनिंग बेनिफिट के तौर पर कस्मटर को काया गिफ्ट वाउचर, कैब रेंटल वाउचर, मिनिमम खर्च करने पर सेंट्रल वाउचर मिलते हैं। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कार्ड पर फिलहाल कॉम्पलिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्यूल खरीदने पर जीरो सरचार्ज, डेबिट कार्ड से खरीदारी पर पेबैक प्वाइंट्स, कॉम्पलिमेंटरी इंश्योरेंस कवर, जीरो लाइबिलिटी प्रोटेक्शन आदि का फायदा दिया जा रहा है।
Corporate Post News