बुधवार, दिसंबर 17 2025 | 11:46:02 AM
Breaking News
Home / राजकाज / चंदा कोछड़ के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
CBI arrests former CEO-MD of ICICI Bank Chanda Kochhar, husband Deepak Kochhar

चंदा कोछड़ के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की पूर्व मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक चंदा कोछड़ (Chanda Kochhar) और उनके पति दीपक कोछड़ (Deepak Kochhar) के खिलाफ वीडियोकॉन धन शोधन मामले (Videocon money laundering case) में आरोप पत्र दाखिल कर दिए हैं। इस आरोप पत्र में कोछड़ के अलावा अन्य लोगों के भी नाम हैं। यह मामला आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और वीडियोकॉन समूह (Videocon Group) के बीच कथित तौर पर हुए धन शोधन मामले से जुड़ा है।

वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत के नाम भी शामिल

ईडी द्वारा दाखिल आरोप पत्र में वीडियोकॉन समूह (Videocon Group) और इसके चेयरमैन वेणुगोपाल धूत (Chairman Venugopal Dhoot) के नाम भी शामिल हैं। धूत (Chairman Venugopal Dhoot) और दीपक कोछड़ (Deepak Kochhar) की कंपनियों के नाम भी आरोप पत्र में शामिल हैं। फरवरी 2009 में मामला दर्ज होने के बाद दाखिल यह पहला आरोप पत्र है। ईडी ने मुंबई सत्र न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया है। समझा जा रहा है कि ईडी (ED) ने इस धन शोधन मामले (money laundering case) में बड़े पैमाने पर दस्तावेज की जांच की है। सबूतों और जांच में निकल कर आए तथ्य ईडी ने बुधवार को न्यायालय को सौंप दिए। हालांकि  न्यायालय ने आरोप पत्र का अभी तक संज्ञान नहीं लिया है। इस मामले पर सुनवाई 11 नवंबर तक के लिए मुल्तवी कर दी गई है।

वीडियोकॉन समूह को आवंटित रकम की हेराफेरी

एक सूत्र ने कहा कि जांच मुख्य रूप से वीडियोकॉन समूह (Videocon Group) को आवंटित रकम की हेराफेरी से जुड़ा है। इस ऋण का कुछ हिस्सा कोछड़ की कंपनियों को भी गया है। सूत्र ने कहा, ‘जून 2009 और अक्टूबर 2011 के बीच 1,875 करोड़ रुपये मूल्य के छह ऋण वीडियोकॉन समूह और इसके साथ जुड़ी कंपनियों को आवंटित किए गए थे। यह कथित तौर पर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की तय नीतियों के खिलाफ था।’

Festive Season में ICICI, Axis बैंक ने दिया झटका, कैश जमा करने पर लगेगा चार्ज

Check Also

Now these new fees will have to be paid separately on the train ticket, traveling by railway will be expensive

रेलवे का बड़ा एक्शन: 3.02 करोड़ फर्जी IRCTC अकाउंट बंद, तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगा ब्रेक

New delhi. भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकटों की कालाबाजारी पर सख्त कदम उठाते हुए इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *