गुरुवार, जनवरी 29 2026 | 11:03:10 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / PM E-Drive के तहत बेंगलुरु में 1,750 इलेक्ट्रिक बसें तैनात करेगा चार्टर्ड स्पीड–EKA मोबिलिटी गठजोड़
PM E-Drive के तहत बेंगलुरु में 1,750 इलेक्ट्रिक बसें तैनात करेगा चार्टर्ड स्पीड–EKA मोबिलिटी गठजोड़

PM E-Drive के तहत बेंगलुरु में 1,750 इलेक्ट्रिक बसें तैनात करेगा चार्टर्ड स्पीड–EKA मोबिलिटी गठजोड़

New Delhi. यात्री बस परिवहन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी Chartered Speed Limited और इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल निर्माता EKA Mobility को केंद्र सरकार की PM E-Drive योजना के तहत बेंगलुरु में 1,750 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती के लिए Letter of Confirmation of Quantity (LOCQ) प्राप्त हुआ है। यह आवंटन बेंगलुरु में प्रस्तावित 4,500 इलेक्ट्रिक बसों में से लगभग 39% का प्रतिनिधित्व करता है, जो शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इलेक्ट्रिफिकेशन में कंपनी की बड़ी भूमिका को दर्शाता है।

 

 

कर्नाटक की स्वच्छ मोबिलिटी नीति और केंद्र सरकार के डी-कार्बोनाइजेशन रोडमैप के अनुरूप, बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) तेजी से इलेक्ट्रिक बस नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। चार्टर्ड स्पीड की मजबूत परिचालन विशेषज्ञता और EKA मोबिलिटी की अत्याधुनिक EV तकनीक के संयोजन से यात्रियों को सुरक्षित, विश्वसनीय और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन समाधान उपलब्ध कराए जाएंगे।

 

 

चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड के होल-टाइम डायरेक्टर सय्यम गांधी ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2027 तक अपने बेड़े का लगभग 25% इलेक्ट्रिक करने का लक्ष्य रखती है। वहीं, EKA मोबिलिटी के रोहित श्रीवास्तव ने इसे शहरी परिवहन के भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

गौरतलब है कि इससे पहले 2025 में भी चार्टर्ड स्पीड को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती का प्रोजेक्ट मिला था।

 

Check Also

Chartered Speed की लॉन्ग-टर्म रेटिंग ‘IND A-’/Stable तक अपग्रेड, Ind-Ra ने बढ़ाई विश्वसनीयता

New delhi. Chartered Speed Limited को इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) से बड़ी उपलब्धि मिली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *