गुरुवार, मई 01 2025 | 04:47:15 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / आयशर पोर्टफोलियो में कनेक्टेड व्हीकल सोल्युशन
Connected vehicle solutions in the Eicher portfolio

आयशर पोर्टफोलियो में कनेक्टेड व्हीकल सोल्युशन

नई दिल्ली। अग्रणी वाणिज्यिक वाहन निर्माता वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (VE Commercial Vehicles Ltd) ने सीवी उद्योग के आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ी घोषणा की। कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में पहली बार आयशर (Eicher) अपने संपूर्ण उत्पाद पोर्टफोलियो में कनेक्टेड व्हीकल सोल्युशन आयशर लाइव (Eicher Live) के जरिए सौ प्रतिशत कनेक्टेड वाहनों को लाने जा रहा है। अगस्त से ईयूटेक6 प्लेटफॉर्म (Eutech 6 Platform) पर निर्मित ट्रकों और बसों को प्री-फिटेड हार्डवेयर से लैस किया जाएगा, जो उन्हें सड़क पर चलते हुए इंडस्ट्री के पहले इकोसिस्टम के साथ पूरी तरह से कनेक्ट करने में सक्षम करेगा।

बीएस6 वेव द्वारा संचालित

वीई कॉमर्शियल व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ विनोद अग्रवाल ने कहा कि कनेक्टेड व्हीकल्स की अनूठी पेशकश सीवी उद्योग का आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आयशर लाइव के साथ शुरू करते हुए फिर अपटाइम सेंटर और अब 100 प्रतिशत कनेक्टेड वाहनों के साथ, हम हर लूप को बंद कर भविष्य के लिए एक कनेक्टेड इकोसिस्टम प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बीएस6 वेव द्वारा संचालित है। ये न केवल ईंधन दक्षता को बढ़ाकर परिचालन लागत को कम करेंगे, बल्कि बेहतर अपटाइम के साथ संसाधनों के उपयोग के माध्यम से राजस्व (लाभ) में वृद्धि करेंगे।

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान में 675 ई-बसें संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला

Jaipur. भारत के बी2जी, बी2बी और बी2सी सेक्टरों में अग्रणी यात्री बस सेवा कंपनियों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *