रविवार, नवंबर 02 2025 | 05:35:47 PM
Breaking News
Home / बाजार / साइरस मिस्त्री फिर से बनेंगे टाटा संस के चेयरमैन

साइरस मिस्त्री फिर से बनेंगे टाटा संस के चेयरमैन

नई दिल्ली। 110 अरब डॉलर (7.80 लाख करोड़ रुपये) के टाटा समूह के चेयरमैन पद पर तीन साल बाद फिर साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की ताजपोशी का रास्ता (Cyrus Mistry to become chairman of Tata Sons again) साफ हो गया है। राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने बुधवार को साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए पद पर फिर बहाल करने का आदेश दिया। एनसीएलएटी के इस फैसले को पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (ratan tata) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

पीठ ने नए चेयरमैन की नियुक्ति को भी अवैध ठहराया

न्यायमूर्ति एसजे मुखोपाध्याय की अगुवाई वाली एनसीएलएटी की दो सदस्यीय पीठ ने बुधवार को कहा कि मिस्त्री (Cyrus Mistry) के खिलाफ रतन टाटा (ratan tata) के उठाए गए कदम परेशान करने वाले थे। पीठ ने नए चेयरमैन की नियुक्ति को भी अवैध ठहराया। अदालत ने यह भी कहा कि टाटा सन्स को पब्लिक कंपनी से निजी बनाने का फैसला भी गैर कानूनी है और इसे पलटने का आदेश दिया जाता है। यह आदेश चार सप्ताह में लागू होगा और टाटा समूह के पास इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का भी विकल्प है।

मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं, शेयरधारकों के अधिकारों की जीत

साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) ने इस फैसले पर कहा, ‘आज का फैसला मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि यह अच्छे प्रशासन और अल्पांश शेयरधारकों के अधिकारों की जीत है। इससे मेरा रुख सही साबित होता है।’

साइरस मिस्त्री टाटा सन्स के छठे चेयरमैन

साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) टाटा सन्स के छठे चेयरमैन थे और उन्हें इस पद से अक्तूबर 2016 में हटा दिया गया था। रतन टाटा (ratan tata) के बाद उन्होंने 2012 में चेयरमैन का पद संभाला था। समूह के 150 साल के इतिहास में मिस्त्री (Cyrus Mistry) चेयरमैन बनने वाले टाटा परिवार से बाहर के दूसरे व्यक्ति थे।

Check Also

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड लाभ बढ़कर 122 करोड़ रुपए हुआ, तिमाही दर तिमाही 18.2% की वृद्धि

जमा राशि 39,211 करोड़ रुपए, वार्षिक वृद्धि 15.1%; सीएएसए जमा 10,783 करोड़ रुपए, 22.1% की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *