शुक्रवार, अक्तूबर 03 2025 | 09:43:11 AM
Breaking News
Home / रीजनल / ब्यावर के राजकीय विद्यालय में हुआ विकास कार्यों का लोकार्पण, पंचायती राज मंत्री ने की तीन घोषणाएं, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
Development works were inaugurated in the government school of Beawar, Panchayati Raj Minister made three announcements, gave a message of environmental protection

ब्यावर के राजकीय विद्यालय में हुआ विकास कार्यों का लोकार्पण, पंचायती राज मंत्री ने की तीन घोषणाएं, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जयपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने रविवार को ब्यावर जिले की ग्राम पंचायत बाबरा स्थित पीएमराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।

 

 

इस अवसर पर दोनों मंत्रियों ने विद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा विद्यालय में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भी उपस्थितजनों के साथ सामूहिक रूप में सुना।

 

 

मंत्रियों ने विद्यालय में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिनमें तीन नवीन विज्ञान प्रयोगशालाएं, एक आधुनिक हॉल एवं स्मार्ट क्लास, खेल पाठशाला, खेतपालिया परिवार द्वारा निर्मित मुख्य द्वार एवं बाउंड्री वॉल (लागत ₹16.50 लाख), विद्यालय सभागार (लागत ₹56 लाख), सीमेंट के सहयोग से निर्मित खेल मैदान, शेड एवं रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, पीएमविद्यालय भवन का निर्माण (लागत ₹5 करोड़ – खेतपालिया परिवार द्वारा) शामिल है।

 

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त वातावरण और आधुनिक संसाधन उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और प्रयासों की विशेष सराहना की। इसी क्रम में उन्होंने तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की—

 

  • .नया गांव प्राथमिक विद्यालय को अगले सत्र से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया जाएगा।
  • .पीएमविद्यालय बाबरा में विज्ञान संकाय की शुरुआत की जाएगी।
  • .नवीन विद्यालय को कक्षा 12वीं तक किया जाएगा।

 

मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यालय की आधुनिकता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने खेतपालिया परिवार के सामाजिक योगदान को सराहते हुए, शिक्षा, गौसेवा और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में उनकी भूमिका को अनुकरणीय बताया।

 

इस अवसर पर जिला कलेक्टर कमलराम मीना सहित भामाशाह, अधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, विद्यालय स्टाफ, ग्रामीणजन के सदस्य उपस्थित रहे।

Check Also

मंगरासी के सरकारी विद्यालय ने नेटबॉल में गाड़े झंडे ,तीनों आयु वर्ग में छात्राएं रही विजेता

सीकर. 69वीं सीकर जिला स्तरीय नेटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मगरासी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *