बुधवार, जनवरी 21 2026 | 06:20:26 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / DGCA ने एयरलाइंस को दी अस्थायी राहत, साप्ताहिक अवकाश नियम में ढील
The expansion of new airports will increase the scope of regional flight

DGCA ने एयरलाइंस को दी अस्थायी राहत, साप्ताहिक अवकाश नियम में ढील

New Delhi. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने क्रू मेंबर्स के साप्ताहिक अवकाश को लेकर हाल ही में जारी अपने सख्त निर्देश को फिलहाल वापस ले लिया है। पहले DGCA ने एयरलाइंस को यह निर्देश दिया था कि वे क्रू मेंबर्स के वीकली रेस्ट के बदले लीव (छुट्टी) की अदला-बदली नहीं कर सकेंगी।

ऑपरेशनल दिक्कतों और इंडस्ट्री की मांग के बाद फैसला

देश में जारी फ्लाइट कैंसिलेशन, स्टाफ की कमी और ऑपरेशनल बाधाओं को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने DGCA से इस नियम में अस्थायी राहत की मांग की थी। इसी के चलते DGCA ने मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस को कुछ समय के लिए लचीलापन देने का फैसला किया है।

यात्रियों और एयरलाइंस दोनों को मिल सकती है राहत

इस फैसले से फ्लाइट संचालन में आ रही परेशानियों को कम करने में मदद मिल सकती है। साथ ही, एयरलाइंस को क्रू मैनेजमेंट में भी सहूलियत मिलेगी। हालांकि DGCA ने साफ किया है कि भविष्य में स्थिति सामान्य होने पर इस नियम को फिर से सख्ती से लागू किया जा सकता है।

Check Also

सीआईआई ने केंद्र से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण में तेजी लाने की अपील की

नई दिल्ली. देश के प्रमुख उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने वर्ष 2026-27 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *