बुधवार, नवंबर 05 2025 | 01:14:54 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / धरन इंफ्रा-EPC लिमिटेड ने स्काइमैक्स इंफ्रापावर लिमिटेड के साथ Rs. 215 करोड़ का सप्लाई एग्रीमेंट किया
Dharan Infra-EPC Limited signs Rs. 215 crore supply agreement with Skymax Infrapower Limited

धरन इंफ्रा-EPC लिमिटेड ने स्काइमैक्स इंफ्रापावर लिमिटेड के साथ Rs. 215 करोड़ का सप्लाई एग्रीमेंट किया

यह एग्रिमेन्ट मुख्य रूप से 75 MW एलेय सोलर प्रोजेक्ट के डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग कार्यों को शामिल करता है, यह स्काइमैक्स इंफ्रापावर से मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर है। इससे पहले कंपनी को आंध्र प्रदेश के ओरवकल इंडस्ट्रियल पार्क में EPC कार्यों और सप्लाई एवं इंस्टॉलेशन के लिए Rs. 1171.21 करोड़ के कोन्ट्राक्ट प्राप्त हुए थे।

 

New delhi.  धरन इंफ्रा-ईपीसी लिमिटेड ने (BSE: 541161) घोषणा की है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी धरन इंफ्रा सोलर प्रा. लि. ने हाल ही में स्काइमैक्स इंफ्रापावर लिमिटेड, उत्तर प्रदेश के साथ एक सप्लाई एग्रीमेंट साईन किया है। इस कोन्ट्राक्ट की वेल्यू लगभग Rs. 215 करोड़ है।

 

यह एग्रिमेन्ट मुख्य रूप से डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के कार्यों को शामिल करता है, जो 75 मेगावाट एली सोलर प्रोजेक्ट के लिए किए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में नौ साईट्स पर डेवलोप कीए जाएगे। जो वित्त वर्ष 2025-26 से 2026-27 के बीच में पूर्ण होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह एक नोन-रिलेटेड पार्टी ट्रान्झेक्शन है, जिसे कंपनी ने अपने सामान्य व्यावसायिक कार्यों के तहत पूरा किया है।

 

इस एग्रिमेन्ट के अंतर्गत, धरन इंफ्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड प्रोजेक्ट के लिए प्लांट इक्विपमेंट, स्ट्रक्चर और संबंधित कार्यों के डिज़ाइन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन का कार्य करेगी। यह प्रोजेक्ट 75 MW (AC) / 95.10 MWp (DC) का ग्रिड-इंटरएक्टिव, ग्राउंड-माउंटेड सौर फोटोवोल्टिक पावर प्रोजेक्ट होगा, जो महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के नौ स्थानों पर स्थापित की जाएगा।

 

यह स्काइमैक्स इंफ्रापावर लिमिटेड से प्राप्त कंपनी का दूसरा बड़ा कोन्ट्राक्ट है। 31 अगस्त 2025 को, कंपनी ने स्काइमैक्स इंफ्रापावर लिमिटेड से Rs. 1171.21 करोड़ के EPC कोन्ट्राक्ट हासिल किए थे, जो आंध्र प्रदेश के ओरवकल इंडस्ट्रियल पार्क में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और रिन्युएबल एनर्जी से जुड़े
EPC कार्यों के लिए थे। इन प्रोजेक्ट का निष्पादन 31 मार्च 2027 तक निर्धारित है, जिसमें लगभग 80% कार्य अंतरराष्ट्रीय प्लांट और मशीनरी की खरीद से जुड़ा हुआ है। यह उपलब्धि धरन इंफ्रा-EPC लिमिटेड के एक्झिक्युशन ट्रेक रिकॉर्ड को मजबूत करती है, ऑर्डर बुक की विझिबलिटी बढ़ाती है और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में इसकी स्थिति को और सुदृढ़ बनाती है।

 

अगस्त 2025 में, कंपनी ने धरन इंफ्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना की, जिसका मुख्यालय नासिक, महाराष्ट्र में है। यह नया वेन्चर रिन्युएबल एनर्जी और सौर ऊर्जा क्षेत्र में कार्य करेगा, जिसमें सोलर मॉड्यूल, हाइब्रिड सिस्टम और अन्य संबंधित प्रौद्योगिकियों के डिज़ाइन, निर्माण और विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

 

इससे पहले, कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी धरन इंफ्रा सोलर प्रा. लि. को Rs. 262.10 करोड़ के सोलर EPC वर्क कोन्ट्राक्ट प्राप्त हुए थे। ये अनुबंध उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में वितरण उपकेंद्रों पर कृषि फीडरों के सोलरीकरण हेतु ग्रिड-कनेक्टेड सौर ऊर्जा संयंत्रों के विकास के लिए दिए गए हैं। इस प्रोजेक्ट के निष्पादन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2026 निर्धारित की गई है। इसके साथ ही, कंपनी ने ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में अपनी स्थिति को और अधिक मज़बूत किया है।

 

अपने फाईनान्शियल रिस्ट्रक्चरिंग प्रयासों के तहत, कंपनी ने जून 2025 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक वन-टाइम सेटलमेंट (OTS) किया है। इस समझौते के तहत कंपनी ने Rs. 43 लाख की अग्रिम राशि का भुगतान किया है, जो कुल सेटलमेंट राशि का 10 प्रतिशत है। शेष राशि तीन नियोजित किश्तों में चुकाई जाएगी, जिसकी अंतिम भुगतान तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित है।

Check Also

Nearly 50% of millennials in India fear losing their jobs to AI: Report

भारत में करीब 50 प्रतिशत मिलेनियल्स को एआई से नौकरी खोने का डर : रिपोर्ट

मुंबई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते चलन के कारण भारत में 50 प्रतिशत मिलेनियल्स को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *