गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 10:19:03 PM
Breaking News
Home / रीजनल / एटीसीएस इंडिया का डिजिटल मार्केटिंग सेंटर

एटीसीएस इंडिया का डिजिटल मार्केटिंग सेंटर

जयपुर। वर्तमान में राजस्थान की एकमात्र सीएमएमआई लेवल 5 मूल्यांकित कंपनी एटीसीएस इंडिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक मार्केटिंग ऑटोमेशन का उपयोग करते हुए डिजिटल मार्केटिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को विस्तृत कर रही है, जो एशिया-पेसिफिक क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों की मार्केटिंग रणनीतियों को मौजूदा व संभावित ग्राहकों के सोशियल मीडिया गतिविधियों से अनुकूलित करेगी।

सोशियल लिसनिंग की प्रक्रिया

20 सालों से अधिक आइटी टेक्नोलॉजी व कंसल्टेंसी के अनुभव से युक्त, एटीसीएस इंडिया एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। ऋचा पंडित, चीफ  प्रिंसिपल कंसलटेंट, ऐटीसीएस ने बताया कि ग्राहकों को व्यक्तिगत उन्मुख विज्ञापनों से आकर्षित करना व जोडऩा एक फायदेमंद अभियान का अंदेशा बन चूका है। इस सोशियल लिसनिंग की प्रक्रिया से कंपनी-ग्राहक संबंध को एक बेहतर स्तर पर पहुंचाया जा सकता है, जिसमें कस्टमर सपोर्ट, कस्टमर फीडबैक और कस्टमर चॉइस जैसे कई पहलुओं पर स्पष्टता प्राप्त की जा सकती है।

Check Also

Final location survey of Balotra to Pachpadra new railway line approved

बालोतरा से पचपदरा नई रेल लाइन के फ़ाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी

अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा क्षेत्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *