शुक्रवार, मई 02 2025 | 11:23:13 AM
Breaking News
Home / रीजनल / अलवर रेलवे ट्रैक पर पंजाब जैसा हादसा ना हो जाए !!

अलवर रेलवे ट्रैक पर पंजाब जैसा हादसा ना हो जाए !!

रोहित शर्मा.अलवर. अलवर रेलवे स्टेशन पर पटरी बिछाने का कार्य चल रहा है साथ ही ब्रिज और बाउंड्री वॉल भी बननी है पर पार्किंग स्टैंड जाने और दूसरे प्लेटफॉर्म के लिए यात्री पटरी पर ही बैठे रहते हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर में रेलवे दुघटना हुई उसमें भी लोगों को पटरी पर खड़े होने की वजह से जानें गवानी पड़ी थी। अलवर में भी पटरी पर लोग ऐसे बैठे रहते है मानो प्लेटफार्म पर बैठे हो।  हर बात पर जुर्माना ठोकने वाली रेलवे अपना काम करने में तो सबसे पीछे है। तीसरे नंबर के प्लेटफार्म पर बने ब्रिज का काम बड़ी सुस्ती से चल रहा है और आनन फानन में रेलवे ने वाहनों के लिए स्टैंड शुरू करवा दिया जिससे यात्री पटरी से होकर गुजरते है और कभी भी हादसे का शिकार हो सकते है।  बाउंड्री वॉल बनने से पहले ही यात्रियों की आवाजाही शुरू कर दी।

Check Also

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यमुना जल की प्रगति की करेंगे समीक्षा— टास्क फोर्स की दूसरी संयुक्त बैठक 25 अप्रेल को हिसार में प्रस्तावित

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शावकों के जन्म पर दी बधाई

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के विभिन्न संरक्षित क्षेत्रों में शावकों के जन्म पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *