बुधवार, जुलाई 16 2025 | 10:47:01 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / डीएसपी एसेट मैनेजर्स और साइब्रिला की साझेदारी, ONDC नेटवर्क के जरिए अब म्यूचुअल फंड होंगे और अधिक भारतीयों की पहुंच में

डीएसपी एसेट मैनेजर्स और साइब्रिला की साझेदारी, ONDC नेटवर्क के जरिए अब म्यूचुअल फंड होंगे और अधिक भारतीयों की पहुंच में

मुंबई. डीएसपी एसेट मैनेजर्स (DSP AM) ने साइब्रिला के साथ साझेदारी करते हुए ONDC (Open Network for Digital Commerce) नेटवर्क पर लाइव होने वाली भारत की पहली म्यूचुअल फंड कंपनियों में जगह बना ली है। यह कदम भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की इस पहल को और मजबूती देगा, जिसका उद्देश्य डिजिटल कॉमर्स को विकेंद्रीकृत करते हुए देशभर में खुदरा ई-कॉमर्स की पहुंच को व्यापक बनाना है।

 

ONDC नेटवर्क का फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर विशेष रूप से उन लोगों पर केंद्रित है जो अब तक पारंपरिक वित्तीय प्रणाली से वंचित या अंशतः जुड़े रहे हैं। यह पहल छोटे निवेशकों, विशेषकर ग्रामीण और छोटे शहरों के लोगों को सरल और सुलभ निवेश विकल्प प्रदान करने का अवसर देती है।

 

DSP के इस कदम से क्या बदलेगा?

  • नए निवेशकों को आसान एंट्री: छोटे शहरों के लोग अब ONDC नेटवर्क पर मौजूद ऐप्स और लोकल डिस्ट्रीब्यूटर्स के ज़रिए आसान तरीके से म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकेंगे।
  • कम लागत, ज्यादा पहुंच: DSP द्वारा KYC और पेमेंट गेटवे शुल्क को कवर किया जाएगा, जिससे नए डिस्ट्रीब्यूटर्स को ग्राहक तक पहुँचने में आसानी होगी।
  • माइक्रो-इन्वेस्टमेंट का विस्तार: अब दैनिक SIPs और लक्ष्य-आधारित निवेश योजनाएं डिजिटल रूप में आसानी से शुरू की जा सकेंगी।
  • CBDC (डिजिटल रुपया) का परीक्षण: ONDC नेटवर्क केंद्रीय बैंक की डिजिटल करेंसी को म्यूचुअल फंड खरीद-बिक्री में उपयोग की संभावना पर भी काम कर रहा है, जिससे तुरंत निपटान और कम लागत संभव होगी।

DSP AM के VP & Head – Consumer Growth Marketing मनीष राठी ने कहा:
“ONDC से जुड़ना निवेश को सरल और सभी के लिए सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। हमारा उद्देश्य छोटे शहरों तक पहुंच बनाना और लोगों को आत्मविश्वास से धन सृजन शुरू करने में मदद करना है। यह सिर्फ तकनीक नहीं है, यह एक निष्पक्ष वित्तीय अवसर है।”

 

ONDC के कार्यकारी सीईओ विभोर जैन ने कहा:
“यह एक केंद्रीकृत मॉडल से विकेंद्रीकृत अवसर की ओर बदलाव है। DSP की शुरुआती भागीदारी दिखाती है कि कौन इस नए युग का नेतृत्व करेगा।”

 

Cybrilla के को-फाउंडर अंचल जाजोदिया ने कहा:
“यह केवल तकनीकी परिवर्तन नहीं बल्कि संरचनात्मक बदलाव है। अब छोटे ऐप्स और लोकल वितरक पहली बार निवेश करने वालों को सरल और किफायती समाधान दे पाएंगे।”

Check Also

न्यूमेरिक ने जयपुर में अपने चैनल पार्टनर्स के साथ मनाया 40 साल का सफर, पेश किए नए और उन्नत यूपीएस सॉल्यूशंस

जयपुर। लेग्रैंड समूह का एक ब्रांड और भारत की अग्रणी यूपीएस निर्माता कंपनी न्यूमेरिक इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *