रविवार, दिसंबर 21 2025 | 09:43:52 PM
Breaking News
Home / राजकाज / ई सिगरेट (E-Cigarette) पर पूरी तरह से रोक लगाई गई, कैबिनेट ने लिया फैसला

ई सिगरेट (E-Cigarette) पर पूरी तरह से रोक लगाई गई, कैबिनेट ने लिया फैसला

नई दिल्ली|  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ई सिगरेट (E-cigarette) को बैन करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा E-Cigarette के प्रोडक्शन और स्टोरेज पर भी रोक लगा दी गई है. निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के पास इस बात के आंकड़े हैं कि 10वीं और 12वीं के स्कूल के बच्चे ई-सिगरेट का सेवन करते हैं.

मार्केट में ई सिगरेट के 400 ब्रांड

उन्होंने कहा कि रोक का मतलब ई सिगरेट का प्रोडक्शन, बिक्री, एक्सपोर्ट और इंपोर्ट पर पूरी तरह से पाबंदी से है. मार्केट में ई सिगरेट के 400 ब्रांड है जिसका निर्मार्ण भारत में नहीं होता है. अमेरिका में ई सिगरेट पीने से कई मौत भी हुई है. इसलिए केंद्र सरकार ने इसे रोकने के लिए अध्यादेश लाने का फैसला किया है, जिसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.

रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन का बोनस को मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रेल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी भरा फैसला लिया गया. कैबिनेट ने रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन का बोनस देने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी. इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि लगातार 6 साल तक मोदी सरकार ने ये बोनस दिया है. इससे रेलवे के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है.

Check Also

नए लेबर कोड से इन-हैंड सैलरी कम होगी या नहीं? सरकार ने किया साफ

New delhi. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि नए लेबर कोड (Labour Codes) लागू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *