रविवार, अगस्त 03 2025 | 12:22:18 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / ओप्पो इनो डे 2022 में नई टेक्नॉलॉजी और वर्चुअस इनोवेशन के साथ भविष्य को बनाएं सशक्त
Empower the future with cutting edge technology and virtuous innovation at OPPO Inno Day 2022

ओप्पो इनो डे 2022 में नई टेक्नॉलॉजी और वर्चुअस इनोवेशन के साथ भविष्य को बनाएं सशक्त

नई दिल्ली : ओप्पो ने अपनी वार्षिक टेक्नॉलॉजी ईवेंट, ओप्पो इनो डे 2022 (Oppo Inno Day 2022) का आयोजन एक लाईव स्ट्रीमलाईन होने वाले ऑनलाईन फॉर्मेट में किया। ‘बेहतर भविष्य को सशक्त बनाने’ की थीम के साथ इस ईवेंट में स्मार्ट एंटरटेनमेंट, स्मार्ट प्रोडक्टिविटी, स्मार्ट हैल्थ और स्मार्ट लर्निंग में अपने चार स्मार्ट अभियानों को मजबूत करने की ओप्पो की इच्छाशक्ति का प्रदर्शन हुआ, ताकि सभी के लिए एक समावेशी और बेहतर भविष्य बनाने के लिए ज्यादा इनोवेशन प्रदान किया जा सके।

2021 में ओप्पो हैल्थ लैब की स्थापना

अपने चार अभियानों के तहत, ओप्पो ने स्मार्ट हैल्थ टेक्नॉलॉजी के विकास में काफी ज्यादा संसाधनों का निवेश किया है। ओप्पो ने यूज़र्स को सेहतमंद जीवनशैली विकसित करने में मदद करने के लिए सक्रिय समाधान प्रदान करने के लिए न केवल 2021 में ओप्पो हैल्थ लैब (Oppo Health Lab) की स्थापना की, बल्कि इस साल एक नए हैल्थकेयर सब-ब्रांड, ओहैल्थ का निर्माण भी किया।

ओप्पो यूज़र्स को बेहतर उत्पाद एवं टेक्नॉलॉजी प्रदान

ओप्पो के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एवं चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, पेटे लाउ ने कहा, ‘‘टेक्नॉलॉजी उद्योग के सामने मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए हमारा मानना है कि भविष्य में एकमात्र रास्ता इनोवेट करते रहने और नई सीमाओं को पार करते जाने का है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘‘इंस्पिरेशन अहेड’ के हमारे ब्रांड के प्रस्ताव के तहत, ओप्पो यूज़र्स को बेहतर उत्पाद एवं टेक्नॉलॉजी प्रदान करता रहेगा

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *