रविवार, अगस्त 03 2025 | 03:58:23 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / एंट्रोपिक टेक ने 8 मिलियन डॉलर जुटाए
Entropic Tech raised $ 8 million

एंट्रोपिक टेक ने 8 मिलियन डॉलर जुटाए

मुंबई। अग्रणी इमोशन एआई कंपनी एंट्रोपिक टेक (Entropic Tech) ने अपनी सीरीज ए फंडिंग के जरिए 8 मिलियन अमरीकी डॉलर की राशि जुटाई है। प्रमुख वैश्विक वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधक फाल्‍कन एज कैपिटल (Falcon Edge Capital) द्वारा प्रबंधित 300 मिलियन डॉलर के वेंचर फंड, अल्‍फा वेव इनक्‍यूबेशन द्वारा इस निवेश राउंड का नेतृत्‍व किया गया और अबूधाबी की सबसे बड़ी क्षेत्रीय होल्डिंग कंपनियों में से एक एडीक्‍यू ने इसका समर्थन किया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकास में मदद

एंट्रोपिक टेक के संस्‍थापक रंजन कुमार ने कहा कि अपने एआई फस्र्ट सास आधारित प्‍लेटफॉर्म के जरिए एंट्रोपिक ग्राहक अंतर्दृष्टि और रिसर्च इंडस्‍ट्री के बीच की दूरी को हटाता है। कंपनी फॉच्र्यून 500 कंपनियों के साथ काम करती है और इसमें पीएंडजी, बार्कलेज, मर्कए एक्‍सेंचर, टार्गेट आदि ग्राहक शामिल हैं। फंडिंग का यह दौर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकास में मदद करेगा और अपनी गहरी तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाएगा।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *