बुधवार, दिसंबर 03 2025 | 06:55:28 PM
Breaking News
Home / बाजार / कैस्टर सीड का उत्पादन घटने का अनुमान आपके लिए कमाई के मौके

कैस्टर सीड का उत्पादन घटने का अनुमान आपके लिए कमाई के मौके

 

नई दिल्ली. कैस्टर सीड (अरंडी) की कीमतों में मजबूती का रुख जारी है। कमोडिटी वायदा बाजार यानी NCDEX पर कैस्टर सीड का मार्च कॉन्ट्रैक्ट 0.42 फीसदी या 22 रुपये की तेजी के साथ 5274 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर पहुंच गया। केडिया कमोडिटी (Kedia Commodity) की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात और राजस्थान में इस साल कम बारिश होने से उत्पादन में भारी गिरावट का अनुमान है। इसके अलावा 2017-18 में भी उत्पादन कम रहने से कैस्टर का बकाया स्टॉक भी काफी कम है। रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात में पिछले दो सीजन में कम बारिश के चलते हाजिर बाजारों में स्टॉक काफी कम है। गुजरात और राजस्थान में कैस्टर का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है। केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक NCDEX पर कैस्टर सीड मार्च वायदा में 5250 के आसपास खरीदारी की सलाह है। निवेशकों को 5000 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखते हुए अगले एक महीने में 5600 रुपये प्रति क्विंटल का लक्ष्य रखना चाहिए। अगर आप लंबी अवधि की कारोबारी रणनीति बनाते हैं (करीब 2 महीने के लिए) तो वायदा में भाव 6000 रुपये प्रति क्विंटल का स्तर दिखा सकता है।

Check Also

लगातार छह सत्रों की कमजोरी के बाद सोने में लौटी तेजी, कीमत 1.20 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार

नई दिल्ली. लगातार छह कारोबारी सत्रों की मंदी के बाद सोने ने फिर वापसी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *