रविवार, अगस्त 17 2025 | 04:23:39 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ईवी कंपनी सुपरटेक ईवी की पब्लिक इश्यू से रु. 29.90 करोड तक की धनराशि जुटाने की योजना, आईपीओ 25 जून 2025 को खुलेगा

ईवी कंपनी सुपरटेक ईवी की पब्लिक इश्यू से रु. 29.90 करोड तक की धनराशि जुटाने की योजना, आईपीओ 25 जून 2025 को खुलेगा

कंपनी प्रति शेयर रु. 87 से 92 के इश्यू प्राइस बैंड पर रु. 10 फेस वेल्यु के 32.49 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की योजना बना रही है, शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किए जाएंगे, आईपीओ 27 जून, 2025 को बंद होगा,

 

हरियाणा. भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) बाजार में अग्रणी कंपनीओं में से एक और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स (E2W) और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स (E3W) पर ध्यान रख रही सुपरटेक ईवी लिमिटेड अपने एसएमई पब्लिक इश्यू से रु. 29.90 करोड तक जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। पब्लिक इश्यू 25 जून, 2025 को सब्सक्रीप्शन के लिए खुलेगा और 27 जून, 2025 को बंद होगा। कॉर्पोरेट मेकर्स कैपिटल लिमिटेड इस इश्यू की बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

 

 

रु. 29.90 करोड का आईपीओ पूरी तरह से रु. 10 के अंकित मूल्य के 32,49,600 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। इश्यू के लिए प्राइज बैंड रु. 87 – 92 प्रति शेयर है। इश्यू से प्राप्त राशि में से कंपनी रु. 16.50 करोड कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए, रु. 3 करोड कंपनीने लिए हुए कुछ उधारों के कुछ हिस्से के पुनर्भुगतान के लिए और शेष सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और इश्यू से संबंधित खर्चों के लिए उपयोग करने की योजना बना रही है। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयर है, यानि की रु. 92 प्रति शेयर के अपर प्राइज बैंड पर रु. 1,10,400 का न्यूनतम निवेश करना होगा। इश्यू के लिए रिटेल कोटा 47.51%, एनआईआई 47.47%, क्यूआईबी 5.02% और मार्केट मेकर 5.02% है।

 

 

2022 में स्थापित सुपरटेक ईवी लिमिटेड भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) मार्केट में अग्रणी कंपनियों में से एक है। कंपनी भारतीय उपभोक्ताओं की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने वाले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स, थ्री व्हीलर्स, कचरा निपटान वैन और लोडर की एक विस्तृत रैंज पेश करती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 12 मॉडल शामिल हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के 8 वेरिएंट और ई-रिक्शा के 4 वेरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने 445 डिस्ट्रीब्यूटर्स का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाया है और भारत के 19 राज्यों में इसकी उपस्थिति है, जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश आदि शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में वित्त वर्ष 2025-26 में बाजार में कार्गो मैक्स, पैसेंजर मैक्स और जैपस्टर प्रो सहित प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं।

 

 

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री में उल्लेखनीय उछाल देखने को मिल रहा है, जो बढ़ती सब्सिडी और नए लॉन्च के कारण टिकाऊ गतिशीलता की ओर एक परिवर्तनकारी बदलाव का संकेत है। वित्त वर्ष 2024 में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की हिस्सेदारी 5% थी, जिसमें आने वाले वर्षों में भारी उछाल आने की संभावना है। कंपनी मोबिलिटी के इलेक्ट्रिफिकेशन में बढते अवसरों का लाभ उठाने की योजना बना रही है, जो हमारे प्रयासों को भारत के हरित भविष्य के दृष्टिकोण के साथ जोडती है।

 

 

31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 के लिए, कंपनी का कुल राजस्व वित्त वर्ष 2024 में रु. 65.14 करोड के मुकाबले 17.23% बढ़कर रु. 75.19 करोड हुआ था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध लाभ रु. 5.02 करोड था जो वित्त वर्ष 2025 में 23.3% बढकर रु. 6.19 करोड हो गया, साथ ही वित्त वर्ष 2025 में रु. 9.48 करोड का एबिटा अच्छा रहा। मार्च 2025 तक कंपनी का नेट वर्थ और एसेट बेस क्रमशः रु. 16.89 करोड और रु. 44.18 करोड था। कंपनी ने अच्छा रिटर्न रेशियो बनाए रखा है जो 31 मार्च 2025 तक इस प्रकार है – ROE/RONW 36.66%, ROCE 47.95%।

 

Check Also

AGL ने ELEVATE 2025 में न्यू डिज़ाइन-ड्रिवन टाइल कलेक्शन पेश किया

AGL ने ELEVATE 2025 में न्यू डिज़ाइन-ड्रिवन टाइल कलेक्शन पेश किया

कंपनी ने बोल्ड, ग्लोबल-स्टाइल, एलिगेंट विट्रिफाइड, कलर बॉडी और फुल बॉडी टाइल कलेक्शन लॉन्च किए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *