गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 02:55:55 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एक्जाल्टा की सहगल फाउंडेशन के साथ साझेदारी

एक्जाल्टा की सहगल फाउंडेशन के साथ साझेदारी

जयपुर। लिक्विड और पाउडर कोटिंग के अग्रणी सप्लायर एक्जाल्टा ने भारत में रजिस्टर्ड चैरिटेबल ट्रस्ट एसएम सहगल फाउंडेशन (सहगल फाउंडेशन) के साथ साझेदारी में गिडानी गांव में बारिश के पानी का संचयन करने को लिए तालाब का निर्माण पूरा होने की घोषणा की। कंपनी क्षेत्र में तीन वर्ष में तीन तालाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भूरिया बास तालाब बनाया गया था 2018 में

अलवर जिले में भूरिया बास तालाब सबसे पहले 2018 में बनाया गया था। दक्षिण एशिया में एक्जाल्टा, रिफिनिश के बिजनेस निदेशक  लोकेंदर पाल सिंह ने कहा कि सहगल फाउंडेशन के साथ मिलकर हमने गिडानी और उसके आसपास के जिलों में लंबे समय से चली आ रही पानी न मिलने की समस्याओं को पहचाना। अब इस तालाब से ग्रामीणों की पानी की सभी जरूरतें पूरी होंगी। इससे पानी और मिट्टी का संरक्षण भी हो सकेगा। गिडानी गांव के नए तालाब में 13.6 मिलियन लीटर बारिश के पानी को इकट्ठा करने की क्षमता है।

Check Also

The Alkaline Water Company Inc. Enters into Strategic Advisory Agreement

The Alkaline Water Company Inc ने रणनीतिक सलाहकार समझौता किया

ग्लेनडेल, एरिज़ोना, संयुक्त राज्य अमेरिका. प्रीमियम एल्केलाइन जल की अग्रणी उत्पादक The Alkaline Water Company, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *