जयपुर। आर्टिफीशिअल इंटेलिजेंस द्वारा कमर्शियल बस एवं ट्रक्स के लिए टायर सेवाएं प्रदान करने वाले स्टार्टअप फ्लीका इंडिया ने हाल ही में 52 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान किए। इसी वर्ष मार्च में भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी के साथ हुए समझौते के तहत फ्लीका इंडिया ने मैकेनिकल विषय में बीवॉक कर रहे छात्रों को लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी के 6 व अन्य कॉलेजों से विधार्थियों का चयन कर उन्हें टायर रखरखाव सेवाओं के उभरते हुए क्षेत्र में प्रासंगिक तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया।
शुरुआती पैकेज 2 से 2.5 लाख प्रति वर्ष
फ्लीका इंडिया ने उद्यमशीलता की आकांक्षा रखने वाले छात्रों को खुद का फ्लीका सेंटर स्थापित करने के लिए प्रेरित किया एवं फ्लीका सेंटर स्थापित करने के लिए बुनियादी सहायता देने का एलान किया। फ्लीका इंडिया के फाउंडर टीकमचंद जैन ने बताया की 6 माह पूर्व स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी बीएसडीयू के साथ हुई साझेदारी के तहत छात्रों को 15 दिन का ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के बाद हमने इन विद्यार्थियों की इच्छानुसार फील्ड और ऑफिस जॉब की जिम्मेदारी दी, जिसमें शुरुआती पैकेज 2 से 2.5 लाख प्रति वर्ष तय किया गया है।
Corporate Post News