बुधवार, जुलाई 16 2025 | 01:40:00 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / फ्लिपकार्ट होलसेल पर 24,000 उत्पाद

फ्लिपकार्ट होलसेल पर 24,000 उत्पाद

बैंगलुरु. फ्लिपकार्ट होलसेल ने अपने प्लेटफॉर्म पर जनरल मर्चेंडाइज श्रेणी लॉन्च करने की घोषणा की है। अपने ऐप पर जनरल मर्चेंडाइज उत्पाद शामिल करने के बाद फ्लिपकार्ट होलसेल स्थानीय भारतीय विनिर्माताओं से जुडऩे की कोशिशें तेज कर रहा है जिनमें सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्योग एवं खुदरा विक्रेता शामिल हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी का लाभ तो मिलेगा ही, किराना एवं छोटे दुकानदारों के लिए इस थोक बाजार पर पहले से ज्यादा उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। इसके पोर्टफोलियो में 24,000 से अधिक उत्पाद हैं। यह जानकारी फ्लिपकार्ट होलसेल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आदर्श मेनन ने दी।

Check Also

IndiaFirst Life और Northern Arc Capital में रणनीतिक साझेदारी, पूरे भारत में बीमा पहुंच बढ़ाने की योजना

मुंबई. IndiaFirst Life Insurance Company Ltd ने Northern Arc Capital Ltd. के साथ एक रणनीतिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *