बुधवार, अप्रैल 30 2025 | 10:39:59 PM
Breaking News
Home / राजकाज / अजमेर जिला स्थित बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की जांच के लिए करें एसआईटी का गठन
Form SIT to investigate the Bijaynagar blackmail scandal in Ajmer district.

अजमेर जिला स्थित बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की जांच के लिए करें एसआईटी का गठन

आरोपियों की अवैध सम्पत्ति को जल्द हटाए प्रशासन- देवनानी —विधानसभा अध्यक्ष ने की ब्यावर कलक्टर एवं एसपी से बात, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की गंभीरता को देखते हुए ब्यावर कलक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं कि इस मामले की विस्तृत जांच के लिए एसआईटी का गठन करें। आरोपियों की अवैध सम्पत्ति को जल्द हटाएं, आरोपियों को मिलने वाली फंडिंग की भी विशेष जांच करें ताकि प्रकरण में पर्दे के पीछे रहकर अवैध गतिविधियां चलाने वाले चेहरों को भी बेनकाब किया जा सके।

 

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की जांच एवं अन्य मांगों को लेकर सर्व समाज संघर्ष समिति बिजयनगर ने शनिवार को अजमेर अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी के निवास पर मुलाकात की। समिति ने देवनानी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और गहन जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) गठित करने का आग्रह किया। समिति ने बताया कि यह पूरा मामला एक संगठित अपराध का है और इसमें योजनाबद्ध रूप से मासूम और नाबालिग बच्चियों को फसाने की साजिश रची गई है। पुलिस इस मामले की विशेष जांच करे तो परतें खुल सकती हैं।

 

इस पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने ब्यावर कलक्टर और पुलिस अधीक्षक से बातचीत की। उन्होंने निर्देश दिए कि मामले की जांच के लिए यथाशीघ्र एसआईटी का गठन करें। इस कांड में नामजद शेष आरोपियों के खिलाफ शीघ्र गिरफ्तारी की प्रक्रिया को तेज किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जांच के दायरे को और विस्तृत करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि आरोपियों को फंडिंग कहाँ से हो रही थी। इस पर व्यापक और गहन जांच की जाए।

 

विधान सभा अध्यक्ष ने यह भी निर्देशित किया कि आरोपियों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को तुरंत ध्वस्त किया जाए, ताकि इस तरह के अपराधों पर रोक लगाई जा सके और कानून का पालन सुनिश्चित हो सके। देवनानी ने यह भी कहा कि प्रशासन इस मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

देवनानी ने ब्यावर और अजमेर पुलिस को निर्देश दिए कि हाईवे, शहरी क्षेत्र और छोटी कॉलोनियों में बने कैफे, रेस्टोरेन्ट और अन्य स्थानों पर जांच को निरन्तर जारी रखा जाए ताकि समय रहते ऎसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने अभिभावकों, स्कूल प्रशासन, शिक्षकों एवं बच्चों से सीधा सम्पर्क में रहने वाले सभी लोगों से अपील की कि वे किसी भी असामान्य स्थिति पर नजर रखे और किसी भी तरह की परेशानी वाली जानकारी मिलने पर तुरन्त पुलिस और प्रशासन को अवगत कराए।

 

उन्होंने कहा कि अजमेर के ब्लैकमेल कांड के जख्म अभी भी पूरी तरह भरे नहीं है और इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

Check Also

प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन में शरीक हुईं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

वृद्ध जनों के लिए सरकारी घोषणाऐं धरातल पर उतरें इसके लिए सरकार कर रही है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *