रविवार, नवंबर 02 2025 | 04:16:59 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / फॉर्च्यून इंडिया 500 : इंडियन ऑयल को पछाड़ रिलायंस बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी

फॉर्च्यून इंडिया 500 : इंडियन ऑयल को पछाड़ रिलायंस बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी

जयपुर (jaipur)। रिटेल और टेलीकॉम की मदद से मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरईएल) (Reliance Industries Limited (REL)) फॉर्च्यून इंडिया 500 लिस्ट में सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। इससे पहले लगातार 10 साल तक सरकरी तेल कंपनी इंडियन ऑयल लिमिटेड (indian oil limited) पहले स्थान पर काबिज रही थी। वित्त वर्ष 2018-19 में रिलायंस को 5.81 लाख करोड़ रुपये की आय हुई थी।

टॉप 11 में शामिल रही ये कंपनियां

फॉर्च्यून द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, तीसरे स्थान पर ओएनजीसी (ONGC), चौथे पर भारतीय स्टेट बैंक (state bank of India), पांचवे पर टाटा मोटर्स (Tata motors) और छठे स्थान पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited) रहीं। वहीं सातवें स्थान पर राजेश एक्सपोर्ट, आठवें पर टाटा स्टील, नौवें पर कोल इंडिया, दसवें पर टीसीएस और 11वें पर लार्सन एंड टुर्बो रहे। वहीं आईसीआईसीआई बैंक 12वें स्थान पर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 13वें पर और एचडीएफसी बैंक 14वें स्थान पर रहे। वेदांता लिमिटेड इस साल तीन स्थान खिसककर 18वें स्थान पर पहुंच गया।

रिलायंस की आय में 41 फीसदी इजाफा

फॉर्च्यून ने कहा कि रिलायंस की आय में 41 फीसदी (41% increase in income of Reliance) का इजाफा हुआ है जो इंडियन ऑयल की आय से करीब 8.4 फीसदी ज्यादा है। इंडियन ऑयल की आय 26.6 फीसदी बढ़कर के 5.36 लाख करोड़ रुपये रही थी। रिलायंस का मुनाफा भी इंडियन ऑयल से दोगुना करीब 39588 करोड़ रुपये रहा था। इस लिस्ट में शामिल सभी 500 कंपनियों की औसत आय में करीब 9.53 फीसदी और मुनाफे में 11.8 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। वहीं इस साल की लिस्ट में 57 कंपनियां बाहर हो गई हैं।

Check Also

Lodha creates history: India's first LC3 concrete road constructed in Palava, setting a new benchmark in sustainability with 40% less carbon emissions

लोढ़ा ने रचा इतिहास: पालावा में भारत की पहली LC3 कंक्रीट रोड का निर्माण, 40% कम कार्बन उत्सर्जन के साथ स्थायित्व की नई मिसाल

मुंबई.  लोढ़ा ग्रुप ने भारत के सतत विकास (Sustainable Development) की दिशा में एक ऐतिहासिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *