राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में नवाचार
जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्रों के व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए आमेर एंव बस्सी तहसील में निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) ने बताया कि दिनांक 27 जून को बस्सी तहसील के श्रीरामनगर गांव में एवं 28 जून को आमेर तहसील के उदयपुरिया गांव में निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के सफल आयोजन के लिए तीन-तीन चिकित्सा अधिकारियों एवं सहयोग अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
Corporate Post News