
अलवर पुलिस ने की तलाश तो चौपांकी क्षेत्र में पाई गई लड़की, बोली खुद ही आई थी फार्म हाउस घूमने
अजमेर/अलवर. राजस्थान पुलिस ने एक बार फिर से कमाल कर विदेशी नागरिक को खोज निकाला। फ्रांस की रहने वाली गेल चौटो की उनके परिजनों ने अजमेर में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद अलवर पुलिस ने चौपांकी क्षेत्र के एक आर्गेनिक फार्म हाउस में उन्हें ढूंढ निकाला। गेल ने बताया कि वो पुष्कर से यहां घूमने आई थी और इसकी सूचना परिजनों को वाट्स एप के जरिए दी परंतु उन्होंने मैसेज चेक नहीं किया और गुमशुदगी दर्ज करा दी। उन्होंने बताया कि वो कुछ दिन ओर फार्म हाउस मेें अपनी इच्छा से रहेंगी।
Corporate Post News