सोमवार, नवंबर 03 2025 | 05:02:06 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / गौरव ल्युमिनरीज की नई रेंज हिल्ट बाजार में
Gaurav Luminaries new range in Hilt Bazaar

गौरव ल्युमिनरीज की नई रेंज हिल्ट बाजार में

नई दिल्ली। कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल गुड्स ब्रांड गौरव ल्युमिनरीज प्राइवेट लिमिटेड (Gaurav Luminaries Private Limited) ने एलईडी लाइटों (LED Lights) की नई रेंज हिल्ट बाजार में उतारी है, जो कि आमतौर पर इस्तेमाल होने प्रोडक्ट्स की तुलना में 86 फीसदी अधिक बिजली की बचत करती है। यह प्रोडक्ट रेंज अधिक एन्वायरनमेंट फ्रैंडली होने के साथ-साथ एनर्जी एफिशिएंट इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशंस (Energy Efficient Electrical Solutions) भी उपलब्ध कराती है।

कीमत वॉट के आधार पर 50 रुपए से 15,000 रुपए के बीच

गौरव ल्युमिनरीज (Gaurav Luminaries Private Limited) के चीफ  सेल्स ऑफिसर पंकज खन्ना (Chief Sales Officer Pankaj Khanna) ने बताया कि यह रेंज उन महिला कर्मियों को समर्पित है, जो हमारी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिटों में काम करती हैं। इन महिलाओं ने ही यह सुनिश्चित किया कि महामारी के दौरान भी हमारी प्रोडक्शन लाइन में काम चलता रहे। यह नई रेंज ऊर्जा में बचत के अलावा दो साल की वारंटी और एंटी-ग्लेयर डिफ्यूजर, फ्लक्चुएशन सीआर तथा हाई ल्यूमेन जैसी खूबियों के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत वॉट के आधार पर 50 रुपए से 15,000 रुपए के बीच है।

स्थानीय स्तर पर भर्तियों को तरजीह दे रहीं आईटी फर्में

Check Also

Lodha creates history: India's first LC3 concrete road constructed in Palava, setting a new benchmark in sustainability with 40% less carbon emissions

लोढ़ा ने रचा इतिहास: पालावा में भारत की पहली LC3 कंक्रीट रोड का निर्माण, 40% कम कार्बन उत्सर्जन के साथ स्थायित्व की नई मिसाल

मुंबई.  लोढ़ा ग्रुप ने भारत के सतत विकास (Sustainable Development) की दिशा में एक ऐतिहासिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *