बुधवार , अप्रेल 24 2024 | 08:18:53 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / जीई करेगा ऑनशोर विंड टर्बाइन्स की आपूर्ति

जीई करेगा ऑनशोर विंड टर्बाइन्स की आपूर्ति

नई दिल्ली। जीई रीनूअबल एनर्जी (GE Renewable Energy) ने क्लीनमैक्स के कुल 110 मेगावॉट के तटवर्ती विंड हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स के लिए 2.7-132 ऑनशोर विंड टर्बाइन्स (Onshore Wind turbines) की 42 यूनिट्स आपूर्ति करने की घोषणा की है। ये विंड फाम्र्स अपनी अधिकांश बिजली नवीकरणीय स्रोतों से पाने की भारत की प्रतिबद्धता में महत्वपूर्ण योगदान देंगे, ताकि वर्ष 2022 तक 175 जीडब्ल्यू नवीकरणीय ऊर्जा (60 जीडब्ल्यू हवा से) का उसका लक्ष्य पूरा हो सके।

जीई की 2.7-132 विंड टर्बाइन ग्राहकों की जरूरतें पूरी

दक्षिण एशिया और आसियान में जीई रीनूअबल एनर्जी (GE Renewable Energy) के ऑनशोर विंड बिजनेस के रिजनल लीडर गिलान साबाटीयर (Gilan Sabatier Regional Leader of Onshore Wind Business) ने कहा कि, ‘हमारी उम्मीद के मुताबिक यह जीई रीनूअबल एनर्जी को कंपनियों और सरकारों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा का भरोसेमंद साथी बनाने वाली लंबी अवधि की भागीदारी की शुरूआत है। भारत में हवा चलने की धीमी गति का फायदा लेने की अपनी क्षमता के कारण जीई की 2.7-132 विंड टर्बाइन ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने के लिए उपयुक्त है।

कोरोना संक्रमण बढ़ने से हिचकोले खा रहा विमानन उद्योग

Check Also

वेस्टर्न डिजिटल ने सीसीटीवी स्टोरेज के फीचर्स के बारे में बताया

जयपुर, 27 फरवरी 2024 : सीसीटीवी एप्लीकेशंस के विकसित होते परिवेश में सिक्योरिटी के लिए पारंपरिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *