गुरुवार, मई 01 2025 | 08:33:13 AM
Breaking News
Home / रीजनल / ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: खाने के स्टॉल पर भगदड़, पूरी-सब्जी के लिए उमड़ी भीड़
Global Investors Summit 2025: Stampede at food stalls, crowd gathered for puri-sabzi

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: खाने के स्टॉल पर भगदड़, पूरी-सब्जी के लिए उमड़ी भीड़

Bhopal. मध्य प्रदेश में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के दौरान एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। समिट में विभिन्न निवेशकों और उद्योगपतियों की मौजूदगी के बीच, खाने के स्टॉल पर जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी।

पूरी-सब्जी के लिए मची होड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोजन स्थल पर जब लंच का समय हुआ, तो पूरी-सब्जी के स्टॉल पर अचानक लोगों की भीड़ बढ़ गई। मुफ्त भोजन मिलने की खबर से कई लोग वहां इकट्ठा हो गए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। आयोजकों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन भारी भीड़ के कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

प्रशासन ने किया व्यवस्था सुधारने का दावा

इस घटना के बाद प्रशासन ने कहा कि खाने की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी को चोट नहीं आई है और आयोजन सुचारू रूप से जारी रहेगा।
गौरतलब है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें देश-विदेश के कई बड़े उद्योगपति और निवेशक शामिल हो रहे हैं।

Check Also

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए देवनानी ने कहा कि अब कोई नहीं कर सकेगा राष्‍ट्र नायकों का अपमान

एसोसिएशन ऑफ स्‍माल एण्‍ड मीडियम न्‍यजपेपर्स ऑफ इण्डिया के 31वें राष्‍ट्रीय अधिवेशन और पांच दशक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *