नई दिल्ली। गोएयर को यूएसए के अंतरराष्ट्रीय ब्रांड परामर्श (आईबीसी) निगम की भारतीय शाखा द्वारा सबसे भरोसेमंद घरेलू एयरलाइन के पुरस्कार से समानित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उपाध्यक्ष, मार्केटिंग और ई-कॉमर्स शबनम सैयद और उपाध्यक्ष पीआर और कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन बकुल गाला द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त किया गया। भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड परामर्श निगम के एक विभाग आईबीसी द्वारा विकसित एक अवधारणा है।
Corporate Post News