
उपनिदेशक ने बताया ब्लड किट का घटिया क्वालिटी का, इसलिए हुई जांच में गड़बड़
कृपाल सिंह रैय्या, सीकर. अजीतगढ़ के बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय में अव्यवस्था दिन ब दिन बढ़ रही है। हाल ही में अस्पताल की लेब में एक गर्भवती महिला के ब्लड जांच कराने पर दो अलग-अलग ब्लड ग्रुप आया जिसके बाद बुधवार को अस्पताल के बाहर लोग धरने पर बैठ गए। लोगों की मांग थी कि अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं को ठीक किया जाए व चिकित्सकों तथा स्टाफ में हो रही गुटबाजी की वजह से मरीजों का सही इलाज नहीं हो पा रहा है और लेब ने इतनी जबरदस्त गलती कर दी। धरने का समाचार मिलते ही अजीतगढ़ थाने के सहायक थाना अधिकारी ने लोगों को समझाया लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसके बाद चिकित्सा विभाग के उप निदेशक यदु राज सिंह अपनी जांच टीम के साथ अजीतगढ़ अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ब्लड ग्रुप की जांच की तो मालूम चला कि ब्लड किट घटिया क्वालिटी का था। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि इस मामले की जांच करवाकर कार्रवाई होगी। बाद में लोगों ने अस्पताल समस्याओं को लेकर अपनी 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया।
Corporate Post News