रविवार, अगस्त 03 2025 | 04:12:55 AM
Breaking News
Home / रीजनल / महिला की जांच में आए दो ब्लड ग्रुप, अस्पताल प्रशासन घबराया

महिला की जांच में आए दो ब्लड ग्रुप, अस्पताल प्रशासन घबराया

उपनिदेशक ने बताया ब्लड किट का घटिया क्वालिटी का, इसलिए हुई जांच में गड़बड़

कृपाल सिंह रैय्या, सीकर. अजीतगढ़ के बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय में अव्यवस्था दिन ब दिन बढ़ रही है। हाल ही में अस्पताल की लेब में एक गर्भवती महिला के ब्लड जांच कराने पर दो अलग-अलग ब्लड ग्रुप आया जिसके बाद बुधवार को अस्पताल के बाहर लोग धरने पर बैठ गए। लोगों की मांग थी कि अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं को ठीक किया जाए व चिकित्सकों तथा स्टाफ में हो रही गुटबाजी की वजह से मरीजों का सही इलाज नहीं हो पा रहा है और लेब ने इतनी जबरदस्त गलती कर दी। धरने का समाचार मिलते ही अजीतगढ़ थाने के सहायक थाना अधिकारी ने लोगों को समझाया लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसके बाद चिकित्सा विभाग के उप निदेशक यदु राज सिंह अपनी जांच टीम के साथ अजीतगढ़ अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ब्लड ग्रुप की जांच की तो मालूम चला कि ब्लड किट घटिया क्वालिटी का था। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि इस मामले की जांच करवाकर कार्रवाई होगी। बाद में लोगों ने अस्पताल समस्याओं को लेकर अपनी 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया।

Check Also

Prime Minister Narendra Modi praised the achievement of Devesh and Debdutta in Mann Ki Baat

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में देवेश और देबदत्ता की उपलब्धि को सराहा

इंटरनेशनल कैमेस्ट्री ओलम्पियाड में एलन कोटा के क्लासरूम स्टूडेंट देवेश पंकज ने गोल्ड और देबदत्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *