जयपुर। भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ग्रॉसरी रिटेलर ग्रोफर्स ने जयपुर में अधिक से अधिक ग्राहकों को राशन पहुंचने के लिए अपनी क्षमता को और बढ़ा दिया है। कंपनी ने ना सिर्फ अतरिक्तडिलीवरी और वेयरहाउस स्टॉफ नियुक्त किया है, बल्कि यह 2 से 3 दिन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए दिन-रात काम भी कर रही है।
सेफ्टी और हाइजीन नियमों का पालन
हर दिन 7500 ग्राहकों को शहर के हरेक इलाके में आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराने के लिए, ग्रोफर्स ने शहर में 70 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस (आरडब्लूए) और सोसायटीज के साथ भी गठबंधन किया है। कंपनी सरकार द्वारा निर्धारित सारे सेफ्टी और हाइजीन नियमों का पालन कर रही है, जिससे ग्राहक, वेयरहाउस और डिलीवरी कर्मचारी सभी सुरक्षित रह सके। ग्रोफर्स के संस्थापक सौरभ कुमार ने कहा हमने और भी नए डिलीवरी एवं वेयरहाउस कर्मचारियों को नियुक्त किया है ताकि हम शहर के ज्यादा से ज्यादा घरों में राशन पंहुचा सकें।
Corporate Post News