शनिवार , अप्रेल 20 2024 | 09:18:14 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / हार्पिक ने पूरे किए सौ साल
Harpic completed hundred years

हार्पिक ने पूरे किए सौ साल

नई दिल्ली। पिछले सौ वर्षों से हार्पिक (Harpic) पूरी दुनिया को सफाई और स्वच्छता समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है। हार्पिक टॉयलेट क्लीनर (Harpic toilet cleaner) और हार्पिक बाथरूम क्लीनर (Harpic Bathroom cleaner) दोनों का परीक्षण अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त स्वतंत्र प्रयोगशालाओं द्वारा किया गया है और यह पाया गया है कि बिना पानी में मिलाय यह 99.9 प्रतिशत किटाणुओं और कोविड-19 वायरस (Covid-19 Virus) को प्रभावी ढंग से मारने में सक्षम हैं।

घरों में टॉयलेट और बाथरूम की सफाई

अपने नए ब्रांड विज्ञापन, ‘साफ नहीं स्वच्छ’ के साथ हार्पिक अपने परिवार को स्वस्थ व खुशहाल रखने के लिए घरों में टॉयलेट और बाथरूम की बेहतर सफाई और डिसइनफेक्शन की आवश्यकता के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक करता है। सीएमओ और मार्केटिंग डायरेक्टर सुखलीन अनेजा ने कहा कि पिछले 100 सालों से हार्पिक पूरी दुनिया में सफाई और स्वच्छता समाधान उपलब्ध कराने में चै िपयन रहा है। इसके संवाद व्यवहार में परिवर्तन लाने पर केंद्रित रहे हैं।

Check Also

वेस्टर्न डिजिटल ने सीसीटीवी स्टोरेज के फीचर्स के बारे में बताया

जयपुर, 27 फरवरी 2024 : सीसीटीवी एप्लीकेशंस के विकसित होते परिवेश में सिक्योरिटी के लिए पारंपरिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *