नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में एक विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का भव्य और औपचारिक राजकीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारत के शीर्ष संवैधानिक पदों पर आसीन नेताओं की मौजूदगी में लाल कालीन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पारंपरिक सैन्य सलामी और राष्ट्रध्वज के साथ हुआ यह स्वागत समारोह कूटनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भेंट के दौरान दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग, वैश्विक हालात और रणनीतिक साझेदारी से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है। यह दौरा राजनीतिक, आर्थिक और रक्षा सहयोग को नई मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Corporate Post News