बुधवार , अप्रेल 24 2024 | 07:49:34 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / राज कुंद्रा देखते-देखते कैसे बन गए अरबपति?

राज कुंद्रा देखते-देखते कैसे बन गए अरबपति?

नई दिल्ली: राज कुंद्रा, जो खुद एक बड़े उद्योगपति हैं और IPL की एक टीम के मालिक भी रह चुके हैं.लेकिन उनकी सबसे बड़ी पहचान यही है कि वो शिल्पा शेट्टी के पति हैं और इन दोनों के दो छोटे बच्चे भी हैं. लेकिन अब मुंबई पुलिस ने 45 साल के राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें मोबाइल फोन एप्स पर अपलोड करके बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के लिए भी सब कुछ बदल गया क्योंकि, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

राज कुंद्रा पर आरोप
आरोप है कि राज कुंद्रा ने कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और मोबाइल फोन एप्स के लिए अश्लील फिल्में बनाकर लाखों रुपये कमाए और आज उनका ये लालच ही उनके जेल जाने की वजह बन गया. अब इस मामले में पूछताछ के लिए शिल्पा शेट्टी को भी समन भेजा जा सकता है, इसीलिए अब लोग पूछ रहे हैं कि जिस परिवार के पास इतना कुछ था, उसे ये सब करने की आखिर क्या जरूरत थी? मुंबई पुलिस ने राज
कुंद्रा को इस पूरे मामले का मुख्य साज़िशकर्ता बताया है. पुलिस के मुताबिक, वो पिछले चार-पांच महीने से इस मामले की जांच कर रही थी और जब उसके हाथ पुख्ता सबूत लगे, तभी राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

गिरफ्तारी की क्रोनोलॉजी
अब आप राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की क्रोनोलॉजी समझिए. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस साल फरवरी में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एक मोबाइल फोन ऐप पर अपलोड किए जाने के एक मामले में एफआईआर दर्ज की थी और 9 लोगों को गिरफ्तार किया था. इन्हीं लोगों से पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा
का नाम सामने आया. कल मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया और पूछताछ खत्म होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है राज कुंद्रा के साथ मिलकर ये लोग पहले महिलाओं को वेब सीरीज में रोल देने का लालच देते थे और फिर इन महिलाओं से अश्लील फिल्मों में
काम करवाया जाता था. राज कुंद्रा के अलावा पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनमें उन कुछ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के मालिक भी हैं, जिनका सब्सक्रिप्शन लेकर लोग अश्लील फिल्में देख सकते थे. ऐसे ही एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ राज कुंद्रा का भी कनेक्शन है और इसी आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई है. पिछले साल इसी तरह के एक और मामले में राज कुंद्रा का नाम सामने आया था और तब महाराष्ट्र की साइबर क्राइम पुलिस ने उनके खिलाफ एक केस दर्ज किया था, लेकिन राज कुंद्रा ने इस मामले में अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी लगा दी और कोर्ट इस पर अगले हफ्ते फैसला सुनाने वाला है. अगर राज कुंद्रा पर लगे ये आरोप साबित हो गए तो उन्हें 5 साल की जेल हो सकती है और उन्हें 10 लाख रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. पहले आप इस मामले पर मुंबई पुलिस का पक्ष सुनिए. फिर हम आपको बताएंगे कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का ये पैसों वाला लालच कितना पुराना है. जैसा कि हमने आपको बताया कि इस पूरे मामले की शुरुआत इस साल फरवरी में हुई थी. तब मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को अश्लील फिल्में बनाने और इन्हें मोबाइल ऐप पर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया था. 5 महीने जेल में रहने के बाद गहना वशिष्ठ को इस मामले में जमानत मिल गई थी. गहना वशिष्ठ के साथ उमेश कामत नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया था, जो कभी राज कुंद्रा
की एक कंपनी में काम किया करता था. जब पुलिस ने उमेश कामत से पूछताछ की तो उसने इस धंधे में राज कुंद्रा के भी शामिल होने का दावा किया. जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि ये लोग अश्लील फिल्में बनाकर उसे एक मोबाइल फोन ऐप पर अपलोड किया करते थे, जिसके मालिक राज कुंद्रा हैं. इस ऐप पर अपलोड होने वाले अश्लील कंटेंट को विदेशों में दिखाने का जिम्मा केनरिन लिमिटेड (KENRIN Limited) नाम की एक कंपनी के पास है, जिसके मालिक का नाम प्रदीप बख्शी है और जो राज कुंद्रा का ही रिश्तेदार है. पुलिस का कहना है कि भारत के कानूनों से बचने के लिए इस कंपनी को ब्रिटेन में
रजिस्टर कराया गया था. हालांकि राज कुंद्रा की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने इस ऐप को 25 हजार डॉलर्स यानी 19 लाख रुपये में केनरिन के मालिक प्रदीप बख्शी को बेच दिया था. प्रदीप बख्शी का नाम इस कंपनी के डायरेक्टर के तौर पर दर्ज है. दूसरी तरफ मुंबई पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा ने इस ऐप को केनरिन लिमिटेड को सिर्फ इसीलिए बेचा था ताकि वो भारत के कानूनों से बच सकें, जबकि सच ये है कि वो अश्लील फिल्मों के कारोबार में पूरी तरह से शामिल रहे हैं. इतना ही नहीं राज कुंद्रा इस ऐप से होने वाली कमाई पर हर दिन नजर रखा करते थे क्योंकि, इस ऐप की मार्केटिंग की जिम्मेदारी भी राज कुंद्रा की कंपनी आर्म्स प्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास है. पुलिस के मुताबिक, राज कुंद्रा को अश्लील फिल्मों की स्ट्रीमिंग करने वाले इस ऐप से हर रोज 2 से तीन लाख रुपये की कमाई होती थी. इस ऐप की सेल्स और इससे होने वाले मुनाफे पर नजर रखने के लिए राज कुंद्रा ने HS नाम से एक वाट्सऐप ग्रुप भी बनाया था, जिसके एडमिन खुद राज कुंद्रा ही थे. केनरिन लिमिटेड का मालिक प्रदीप बख्शी भी इसी वाट्सऐप ग्रुप का एक मेंबर था. इसी वाट्सऐप ग्रुप की कुछ चैट्स भी अब सामने आ चुकी है. इनमें से एक चैट में राज कुंद्रा मुनाफे पर खुशी जताते हैं, लेकिन जब प्रॉफिट गिरने लगता है तो वो इस पर चिंता भी जाहिर करते हैं. आरोप है कि राज कुंद्रा ने अश्लील फिल्मों के इस कारोबार में 8 से 10 करोड़ रुपये का निवेश भी किया था और वो इस कारोबार को और आगे बढ़ाना चाहते थे. इस मामले की एक और आरोपी गहना वशिष्ठ का कहना है कि वो राज कुंद्रा के साथ मिलकर अश्लील फिल्में नहीं, बल्कि सिर्फ ऐसा कंटेंट बना रही थीं जिसे 18 साल से ऊपर के लोग देख सकते हैं. उनका कहना है कि अगर उनका कंटेंट अश्लील है तो फिर टेलीविजन इंडस्ट्री के उन बड़े बड़े प्रोड्यूसर्स पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जो इसी तरह का कंटेंट बनाते हैं. गहना का इशारा किस तरफ है, ये आप में से बहुत सारे लोग समझ गए होंगे. वर्ष 2019 में राज कुंद्रा के खिलाफ मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने भी एक केस दर्ज कराया था और आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. पूनम पांडे ने भी एक ऐप बनाया था जिसका संचालन राज
कुंद्रा की कंपनी ही किया करती थी.

राज कुंद्रा के पिता बालकृष्णन कुंद्रा कई वर्ष पहले लंदन चले गए थे, जहां उन्होंने पहले एक कॉटन फैक्ट्री में काम किया और फिर बस कंडक्टर बन गए. लंदन में ही राज कुंद्रा का जन्म हुआ था. 18 साल की उम्र में राज कुंद्रा के पिता ने उन्हें अपना खुद का काम करने की सलाह दी. इसके बाद राज कुंद्रा अपने पिता से पैसे लेकर पहले दुबई गए और फिर नेपाल पहुंचे, यहां उन्हें पश्मीना शॉल का बिजनेस करने का आइडिया आया. राज कुंद्रा ने नेपाल से बहुत सस्ते में बड़ी संख्या में पश्मीना शॉल खरीदीं और फिर इन्हें महंगे दामों पर लंदन की बड़ी-बड़ी दुकानों पर बेचना शुरू किया.जब ये बिजनेस चल पड़ा तो राज कुंद्रा ने दुबई से हीरों यानी डायमंड का व्यापार शुरू किया. धीरे-धीरे उन्होंने खनन, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट के बिजनेस में हाथ डालना शुरू किया. 2009 में उनकी शादी शिल्पा शेट्टी से हुई. ये राज कुंद्रा की दूसरी शादी थी.  2009 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी आईपीएल की एक टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक बने, लेकिन वर्ष 2013 में राज कुंद्रा का नाम आईपीएल की सट्टेबाजी में आया और 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया. हालांकि बाद में दिल्ली पुलिस ने इस मामले में राज कुंद्रा को क्लिन चिट दे दी थी और इसके कुछ समय बाद ही राज कुंद्रा ने राजस्थान रॉयल्स में अपनी हिस्सेदारी को बेच दिया था. 2014 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी शुरू की, जिस पर विदेशों में रहने वाले भारतीयों को ठगने के आरोप लगे थे. 2015 में राज कुंद्रा ने बेस्ट डील टीवी नाम से एक टेलीविजन चैनल भी शुरू किया था जो बाद में बंद हो गया था.

 

 

Check Also

Kaun Banega Crorepati ties up with Xiaomi India

कौन बनेगा करोड़पति ने किया शाओमी इंडिया के साथ गठबंधन

नई दिल्ली : शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने भारत के सबसे प्रतिष्ठित टेलीविज़न शो- कौन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *