
नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना ने साफ कहा है कि उसके पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि पाकिस्तान की एयरफोर्स ने 27 फरवरी को एफ-16 का इस्तेमाल किया था और IAF के मिग 21 बायसन ने एक F-16 को मार गिराया था। सोमवार को मीडिया के सामने आकर एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को बेनकाब करते हुए सबूतों को सामने रखा। IAF ने AWACS एयरबॉर्न वॉर्निंग ऐंड कंट्रोल सिस्टमद्ध रेडार की तस्वीरें भी जारी की हैं। रेडार इमेज का विश्लेषण करते हुए कपूर ने बताया कि इसमें लाल निशान में 3 एयरक्राफ्ट दिख रहे हैं जो पाकिस्तान के एफ-16 हैं।
एयर वाइस मार्शल ने दिखाई लोकेशन
एयर वाइस मार्शल ने डॉगफाइट की लोकेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान का एफ-16 पीओके के सब्जकोट इलाके में गिरा था। भारत का मिग-21 क्रैश हुआ था जिसके पायलट सुरक्षित निकल गए थे लेकिन उनका पैराशूट पीओके में गिरा था।
Corporate Post News