मुंबई| अग्रणी म्यूचुअल फंड कंपनी आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के लांग टर्म इक्विटी फंड ने टैक्स बचाने के साथ 20 सालों में 36 गुना रिटर्न दिया है। यानी एक लाख रुपए का निवेश इस अवधि में 36 लाख रुपए हो गया। अर्थलाभ डॉटकॉम के आंकड़ों के मुताबिक इसके बेंचमार्क निफ्टी 500 इंडेक्स में यह राशि महज 13 लाख रुपए हुई है। यानी बेंचमार्क से ढाई गुना से ज्यादा रिटर्न इस स्कीम ने दिया है। अगर किसी ने 10 हजार रुपए मासिक एसआइपी के तौर पर निवेश किया होगा, तो यह राशि 2.13 करोड़ रुपए हो गई है, जबकि निवेश की राशि महज 24.20 लाख रुपए रही है। 30 सितंबर 2019 तक इस फंड ने 57 स्टॉक के पोर्टफोलियो में निवेश किया है।
Corporate Post News