रविवार, सितंबर 21 2025 | 10:47:07 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / IIT मंडी ने अब तक के सबसे बड़े अंडरग्रेजुएट बैच का स्वागत किया
IIT Mandi welcomes largest ever undergraduate batch

IIT मंडी ने अब तक के सबसे बड़े अंडरग्रेजुएट बैच का स्वागत किया

IIT मंडी में महिला छात्रों के नामांकन में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज की गई

 

मंडी.  IIT मंडी ने 2025-26 सत्र के नए अंडरग्रेजुएट छात्रों का स्वागत अपने परिसर में एक भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ किया। यह वर्ष संस्थान के विकास में एक मील का पत्थर है, क्योंकि इस वर्ष संस्थान में अब तक की सबसे अधिक अंडरग्रेजुएट नामांकन संख्या दर्ज की गई है।

एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, इस वर्ष 592 छात्रों ने अंडरग्रेजुएट कार्यक्रमों में प्रवेश लिया है, जो कि 2024 में 514 के मुकाबले काफी अधिक है। यह वृद्धि न केवल IIT मंडी की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को दर्शाती है, बल्कि एक समावेशी और छात्र-केंद्रित उच्च शिक्षा मॉडल की ओर इसके समर्पण को भी रेखांकित करती है। इस वर्ष के नए बैच में 394 पुरुष और 121 महिलाएं शामिल हैं, जो संस्थान में लिंग विविधता की दिशा में निरंतर प्रगति को दर्शाता है। 2024 में 96 महिला छात्रों की तुलना में इस वर्ष 121 महिला छात्रों का नामांकन, STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में संस्थान के प्रयासों का प्रमाण है।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. लक्ष्मिधर बेहरा, निदेशक, IIT मंडी द्वारा किया गया। उन्होंने नए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा:“आज आपके शैक्षणिक जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन है। हम अपने सबसे बड़े अंडरग्रेजुएट बैच का स्वागत कर रहे हैं, और IIT मंडी की शैक्षणिक विविधता पर हमें गर्व है। विशेषकर महिलाओं की बढ़ती भागीदारी संस्थान की समावेशी शिक्षा और उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारे आउटरीच, मेंटरशिप और शैक्षणिक नवाचार के प्रयास आज सार्थक होते दिख रहे हैं।”

प्रो. बेहरा ने आगे कहा,“2025-26 के अंडरग्रेजुएट बैच में 13 विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन हुआ है, जिनमें हाल ही में शुरू किया गया इंटीग्रेटेड एमबीए (आईएमबीए) और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, डेटा साइंस एवं एआई, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और वीएलएसआई  जैसे लोकप्रिय कोर्स शामिल हैं।” स्वागत भाषण के बाद एक परिचय सत्र हुआ जिसमें प्रो. बेहरा ने डीन और स्कूलों के चेयरपर्सन का परिचय कराया, जिससे छात्रों और अभिभावकों को संस्थान की संरचना और संपर्क बिंदुओं की स्पष्ट जानकारी दी जा सके।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में डॉ. वेंकटेश एच. चेम्ब्रोलु (डीन अकादमिक्स), डॉ. तुषार जैन (डीन स्टूडेंट्स), और डॉ. रमणा ठाकुर (मुख्य वार्डन) ने संस्थान की शैक्षणिक संरचना, छात्र कल्याण योजनाएं, हॉस्टल जीवन, संस्थान के नियम और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
सत्र का समापन एक क्यू एंड ए  सेगमेंट से हुआ, जिसमें छात्रों और अभिभावकों ने संकाय एवं प्रशासन से सीधे संवाद किया और संस्थान के शैक्षणिक एवं आवासीय माहौल की गहन जानकारी प्राप्त की।

इसके अतिरिक्त, IIT मंडी 10 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है, जो 1 अगस्त से 10 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान छात्र तकनीक, प्रेरणा, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, लैंगिक संवेदनशीलता आदि विषयों पर विशेषज्ञों से संवाद करेंगे। प्रत्येक दिन योग सत्र से शुरुआत होगी और शारीरिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और विविध सहभागितात्मक सत्र होंगे। यह कार्यक्रम एक वृक्षारोपण अभियान और प्रकृति भ्रमण के साथ समाप्त होगा।

Check Also

RPSC:- Updated exam related guidelines issued for the candidates

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2024 के जयपुर जिला मुख्यालय में दो परीक्षा केंद्र में संशोधन

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सहायक सचिव दयाकर शर्मा ने दी जानकारी – बारिश के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *