जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिव्यांगों के लिए संचालित अनुदानित शिक्षण संस्थाओं को ब्रेल पुस्तकें एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसमें 2.07 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
गहलोत के इस संवेदनशील निर्णय से दृष्टिबाधित विद्यार्थियों व उनके शिक्षकों के लिए ब्रेल पुस्तकों के 700 सेट और सभी श्रेणियों के 7,700 विद्याथियों के लिए खेल सामग्री के 1,925 किट उपलब्ध हो सकेंगे। ब्रेल पुस्तकें मिलने से शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थी सुगमता से अध्ययन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।
Corporate Post News