जयपुर. जगतपुरा में देश के अग्रणी सेनेटरीवेयर निर्माता रेडॉन ने कंपनी का दूसरा शोरूम लॉन्च किया। सांसद रामचरण बोहरा ने फीता काट कर इस शोरूम का शुभारंभ किया। कंपनी के डायरेक्टर सजल गर्ग ने बताया कि मानसरोवर के बाद जयपुर में कंपनी का यह दूसरा शोरूम है। इस शोरूम पर टाइल्स और मॉड्यूलर किचन एसेसरीज का विशाल संग्रह उपलब्ध रहेगा।उन्होंने बताया रेडॉन बाथरूम वैनिटीज का एक प्रतिष्ठित निर्माता है।
Corporate Post News