मुंबई. IndiaFirst Life Insurance Company Ltd ने Northern Arc Capital Ltd. के साथ एक रणनीतिक कॉरपोरेट एजेंसी साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत, Northern Arc अपनी पूरे भारत में फैली नेटवर्क के माध्यम से IndiaFirst Life के टर्म, सेविंग्स और रिटायरमेंट बीमा उत्पादों का वितरण करेगा।
Northern Arc एक डाइवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म है, जो INR 2.0 ट्रिलियन से अधिक का वित्तीय प्रवाह सशक्त परिवारों और छोटे व्यवसायों तक पहुंचाने में सक्षम रहा है। इसके पास 675 जिलों में नेटवर्क और 200+ NBFCs और MFIs के साथ मजबूत भागीदारी है।
🔹 IndiaFirst Life के MD और CEO रुशभ गांधी ने कहा: “यह साझेदारी हमारी मल्टी-चैनल डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रेटेजी को मजबूती देती है। Northern Arc की गहराई से जुड़ी नेटवर्क और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है।”
🔹 Northern Arc के CEO आशीष मेहरोत्रा ने कहा: “हमारा लक्ष्य भारत के उन हिस्सों में बीमा पहुंचाना है जिन्हें पारंपरिक मॉडल नजरअंदाज करते हैं। IndiaFirst Life के साथ यह भागीदारी इस दिशा में एक बड़ा कदम है।”
🤝 उद्देश्य:
यह गठबंधन खासकर पहली बार बीमा लेने वालों और कम आय वाले परिवारों को बीमा सुरक्षा देने के लिए है। यह साझेदारी ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ मिशन को आगे बढ़ाने में सहायक होगी।
📸 समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर समारोह में शामिल रहे प्रमुख लोग:
🔹 IndiaFirst Life से: रुशभ गांधी, वरुण गुप्ता, अमेय पाटिल, सुधीर सिंह
🔹 Northern Arc से: आशीष मेहरोत्रा, अतुल टिबरेवाल, प्रियशिस दास, सचिन वर्मा