
नई दिल्ली. भारत मौसम विभाग के महानिदेशक के.जे रमेश ने साफ तौर पर कहा है कि इस साल अच्छी बारिश हो सकती है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि फिलहाल मानसून के पैटर्न के बारे में कुछ बोलना जल्दबाजी होगी।
क्या है अच्छा मानसून
50 साल में औसत बारिश चार महीनों के मानसून के दौरान 89 सेंटीमीटर अथवा 35 इंच बारिश है। अच्छे मानसून की यह परिभाषा मौसम विभाग द्वारा दी गई है। वहीं 90 फीसदी से कम की बारिश से देश में सूखे की स्थिति रहती है।
इकोनॉमी पर मानसून का असर
मानसून का सीधा असर ग्रामीण आबादी पर पड़ता है। मानसून सामान्य और अच्छा रहने से ग्रामीण इलाकों में लोगों की आय बढ़ती है। जिससे मांग में भी तेजी आती है।
बैंकिंग को मिलेगी मजबूती
अच्छे मानसून से देश में बैंकिंग व्यवस्था को मजबूती मिलती है। देश में ज्यादातर किसान खरीफ फसल के लिए कर्ज की व्यवस्था सरकारी को-ऑपरेटिव अथवा ग्रामीण बैंकों से करते हैं।
Corporate Post News