New Delhi. कर्नाटक के हुब्बाली में एक ऐसा रिसेप्शन देखने को मिला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। स्टेज पूरी तरह सजा हुआ था, 600 से ज्यादा मेहमान मौजूद थे, लेकिन दूल्हा-दुल्हन खुद वहां मौजूद नहीं थे। मेहमानों को रिसेप्शन में कपल से मिलने के बजाय मोबाइल स्क्रीन पर ही उनके दर्शन हुए।
दरअसल, देशभर में IndiGo की फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण दूल्हा-दुल्हन समय पर हुब्बाली पहुंच ही नहीं पाए। ऐसे में दोनों ने वीडियो कॉल के जरिए मेहमानों की शुभकामनाएं स्वीकार कीं। यह अनोखा नजारा सभी के लिए चौंकाने वाला तो था ही, साथ ही भावुक भी कर देने वाला था।
परिवार ने मुश्किल हालात में भी हालात को संभालते हुए रिसेप्शन को सफल बनाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस अनोखे रिसेप्शन पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
आपको कैसा लगा ये अनोखा रिसेप्शन?
– कपल पॉजिटिव रहा
– दूल्हा-दुल्हन को बुरा लगा होगा
– IndiGo की गलती
– परिवार ने सिचुएशन संभाली
– वीडियो कॉल वाला आइडिया बढ़िया था
Corporate Post News