3 हजार गारंटी कार्ड वितरित किये गये, प्रत्येक जोन प्रभारी से प्रत्येक दिन का ब्योरा लिया जा रहा है
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सभी जोनों ने महंगाई राहत कैंप में 5 लाख 45 हजार 394 रजिस्ट्रेशन कर लिये है एवं शुक्रवार को सभी जोनों द्वारा 3 हजार गारंटी कार्ड वितरित किये गये । नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर (Municipal Corporation Jaipur Heritage Mayor Munesh Gurjar) ने कहा कि सभी जोन अपना कार्य अच्छे से कर रहे है एवं निरंतर रूप से प्रत्येक जोन उपायुक्त अपने – अपने जोन में लगाये गए शिविरों में हो रहे रजिस्ट्रेशन का डाटा व लाभार्थियों को वितरित किये गये गारंटी कार्डों का पूरा ब्योरा लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जोन प्रभारी अपने – अपने जोन में महंगाई राहत कैंप संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनका तत्काल समाधान निकालने के लिए तत्पर है ।
गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज ने अब तक कुल रजिस्ट्रेशन में अन्नपूर्णा योजना 78,249, चिरंजीवी दुर्घटना में 1,28,406, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा 1,28,406, निःशुल्क कृषि बिजली में मुख्यमंत्री 1,057, यूनिट निशुल्क बिजली योजना में 1,32,516, घरेलू गैस सिलिंडर 12,544, कामधेनु 13,024, व पेंशन में 45,535, इंदिरा गांधी शहरी एवं ग्रामीण रोजगार योजना में 5,019 व 638 रजिस्ट्रेशन किये।
3 जून को यहां लगेंगे शिविर
महापौर ने बताया कि 3 जून को लगने वाले कैंप सिविल लाईन जोन स्थायी मंहगाई राहत कैम्प स्पेस सिनेमा हॉल बनी पार्क व ईएसआई हॉस्पिटल अजमेर रोड, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बनीपार्क टी.बी. सेंटोरियन अस्पताल, एन.बी.सी. रोड़ वृद्धाश्रम के पास सब्जी मंडी, शिव पार्क कॉवटिया अस्पताल, राजभवन पार्क पोस्ट ऑफिस के पास गीताजंली टावर, विवेक विहार मेट्रो स्टेशन पार्किंग, रामनगर मेट्रो स्टेशन पार्किंग, डी.पार्क सिंधी कैंप बस स्टेण्ड के पीछे, हवामहल जोन में कार्यालय गणगोरी बाजार, इंदिरा गांधी भवन 17 नं0 बस स्टेण्ड, नगर निगम कॉलोनी गोलीमार गार्डन, बड़ा पार्क आमेर रोड़, मदरसा बागो बहार कदमरसूल दरगाह के पास मोहल्ला गोरियान बास बदनपुरा, मंसूरी जमात खाना करबला बस स्टेण्ड के पास रामगढ़ मोड़, छिला बावड़ी के सामने, नगर निगम पार्क, फिरदोस पार्क बिलाल मस्जिद के सामने शास्त्री नगर, राणा पार्क राणा कॉलोनी शास्त्री नगर, स्व श्री सुरेश शर्मा स्मृति र्गान जोरावर सिंह गेट के बाहर, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बस स्टेण्ड जयसिंह पुरा खोर, पांच नीम, मौहल्ला इच्छावतान, बास बदनपुरा व किशनपोल जोन में गौड़ वि0 प्रि0 गोपीनाथ मार्ग, जालुपुरा चौराहा, गणेश जी के मंदिर के खन्दे पर बड़ी चौपड़, सामुदायिक केन्द्र में मंडी खटीकान, वार्ड नं. 65 पार्षद कार्यालय जगन्नाथ शाह का रास्ता मोहल्ला पतंगवालान, चार दरवाजे के बाहर पार्क में, कायस्थों की बगीची कल्याण जी का रास्ता, सामुदायिक धर्मशाला झूलेलाल पार्क सीकर हाऊस, सामुदायिक केन्द्र गांधी पार्क टिक्क्ड़मल का रास्ता, सामुदायिक केन्द्र गधा पार्क माउंटरोड़, सार्वजनिक पार्क तेलीपाड़ा बापू बाजार व आदर्श नगर जोन में मुसाफिर खाना मोती डूंगरी रोड, सामुदायिक केन्द्र जामडोली व अम्बेडकर भवन, ट्रॉसपोर्ट नगर, सामुदायिक केन्द्र बैरवा बस्ती सूरजपोल रोड़, शहीद भागचंद पार्क घाटगेट, सर्वानंद पार्क सिंधी कॉलोनी, गोवर्धनपुरी पार्क अमर बाल सी.सै. स्कूल के सामने दिल्ली रोड, सामुदायिक केन्द्र वन विहार कॉलोनी ईदगाह दिल्ली रोड, अमृतपुरी कॉलोनी पार्क घाटगेट, गीता भवन आदर्श नगर में आयोजित होंगे ।
Corporate Post News