प्रत्येक माह के चौथे शुक्रवार को आयोजित होंगे एमएसएमई सुविधा शिविर
जयपुर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जयपुर के 22 गोदाम रीको औ. क्षेत्र स्थित कार्यालय में शुक्रवार को एमएसएमई सुविधा शिविर लगाया गया। शिविर में उद्यमियों, व्यवसायिकों एवं आमजन को राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग द्वारा संचालित राजस्थान निवेश, प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के साथ विभिन्न महत्वपुर्ण योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी, साथ ही मौके पर ही फॉर्म भरवाकर बैंकों से भी समन्वय करवाया।
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत द्वारा प्रदत निर्देश की पालना में उद्योग विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि छोटे से छोटे उद्यमी को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जयपुर (शहर) की महाप्रबंधक शिल्पी आर पुरोहित ने बताया कि 04 मई से प्रत्येक माह के चौथे शुक्रवार को उद्यमी एमएसएमई सुविधा शिविर लगाये जा रहे है। शिविर में अबतक लगभग 900 उद्यमी भाग ले कर लाभान्वित हो चुके हैं।
Corporate Post News