शुक्रवार, अगस्त 01 2025 | 06:44:33 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / इन्फोसिस ने की बड़ी भर्ती की घोषणा: 2025-26 में 20,000 फ्रेशर्स को मिलेगी नौकरी

इन्फोसिस ने की बड़ी भर्ती की घोषणा: 2025-26 में 20,000 फ्रेशर्स को मिलेगी नौकरी

डिजिटल और AI स्किल्स पर फोकस, TCS के छंटनी फैसले के बीच उठाया कदम

New delhi. इन्फोसिस के CEO सलील पारेख ने पुष्टि की है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 में करीब 20,000 कॉलेज ग्रेजुएट्स की नियुक्ति करेगी। यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब प्रतिद्वंद्वी TCS लगभग 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रहा है।
पारेख ने स्पष्ट किया कि यह भर्ती किसी प्रतिस्पर्धात्मक प्रतिक्रिया के तहत नहीं बल्कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और AI आधारित स्किलिंग की रणनीति के तहत की जा रही है।
कंपनी ने अब तक 2.75 लाख कर्मचारियों को AI और संबंधित तकनीकों में प्रशिक्षित किया है। नए नियुक्त कर्मचारियों को उच्च विकास वाले डिजिटल और क्लाउड प्रोजेक्ट्स पर तैनात किया जाएगा।
यह कदम इन्फोसिस की भविष्य के तकनीकी बदलावों के लिए तैयार रहने की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें स्किल्ड टैलेंट को समय रहते जोड़ना और विकसित करना मुख्य उद्देश्य है।

Check Also

जियो ने लॉन्च किया एआई रेडी क्लाउड कंप्यूटर ‘जियो-पीसी’

टीवी स्क्रीन को स्मार्ट पीसी में बदलें, खास हार्डवेयर की आवश्यकता नहीं, मंथली प्लान 400 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *