गुरुवार, सितंबर 18 2025 | 02:42:49 AM
Breaking News
Home / ब्रेकिंग / आज से ही बंद करें ज‍िम जाना, ये है हैरान कर देनी वाली वजह

आज से ही बंद करें ज‍िम जाना, ये है हैरान कर देनी वाली वजह

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में खुद को फिट रखना बेशक एक बड़ा चैलेंज है। इसलिए बहुत से लोग फिट रहने के लिए जिम का रास्ता पकड़ लेते हैं। विशेष रूप से, शहरों में तो जिम के लिए बहुत क्रेज देखने को मिलता है। लेकिन अब एक रिसर्च से एक खुलासा हुआ है। इसे जानने के बाद आप जिम जाना बंद कर देंगे क्योंकि इस रिसर्च से यह खुलासा किया गया है क‍ि जिम में जा कर
एक्सरसाइज करने की तुलना में पैदल चलना और दौड़ने वाले लोग ज्‍यादा फिट रहते हैं।
हाल ही में अमेरिकी कैंसर सोसाइटी ने इस पर शोध किया है। यह सामने आया क‍ि जो लोग सप्ताह में कम से कम छह घंटे चलते हैं, उसका उनकी आयु बढ़ जाती है। लेकिन जो लोग ब्रिस्क वॉक मतलब तेज चलते हैं, उनकी उम्र लंबी होती है। अल्पा पटेल अमेरिकी कैंसर सोसाइटी की रणनीतिक निर्देशिका हैं। वह बताती हैं क‍ि रोज चलने पर आपके शरीर में अलग-अलग बदलाव हो जाते हैं।
महत्वपूर्ण बात ये है कि एक्सरसाइज कहीं भी की जा सकती है और इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है।

Check Also

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने विकसित की लचीली एवं टिकाऊ 2डी सामग्री निर्माण तकनीक – अगली पीढ़ी की तकनीकों के लिए वरदान

इस खोज से फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स, पहनने योग्य मेडिकल सेंसर, हल्के सोलर सेल, अगली पीढ़ी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *